CM Nitish Kumar Statement: ‘हमने महागठबंधन में दो बार जाकर गलती की,अब इधर-उधर नहीं..’ जानें सीएम नीतीश कुमार ने क्यों कही ये बात

CM Nitish Kumar Statement: 'हमने महागठबंधन में दो बार जाकर गलती की,अब इधर-उधर नहीं..' जानें सीएम नीतीश कुमार ने क्यों कही ये बात

  •  
  • Publish Date - March 30, 2025 / 04:11 PM IST,
    Updated On - March 30, 2025 / 04:20 PM IST

CM Nitish Kumar Statement/ Image Credit: ANI

HIGHLIGHTS
  • सीएम नीतीश कुमार ने कहा मारी पार्टी के ही कुछ लोगों ने गड़बड़ कर दिया था।
  • बताया महागठबंधन में जाना दो बार गलती थी।
  • कहा उनकी सरकार केंद्र की मदद से लगातार बिहार के विकास के लिए तेजी से काम कर रही है।

बिहार। CM Nitish Kumar Statement:  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने पटना में सहकारिता और संबंधित विभागों के तहत विकास परियोजनाओं का शिलन्यास किया। इस दौरान उनके साथ सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। जहां उन्होंने भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का नाम लेते हुए कहा कि, उन्होंने ही मुझे मुख्यमंत्री बनाया था। अटल बिहारी वाजपेई ने मुझ पर भरोसा जताया था।

Read More: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आत्मसमर्पण की रफ्तार में दोगुनी वृद्धि, खुफिया शाखा को किया गया सक्रिय

वहीं अपने भाषण में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, हमारी पार्टी के ही कुछ लोगों ने गड़बड़ कर दिया था और इसलिए हम इधर (एनडीए) से उधर (महागठबंधन) चले गए थे, लेकिन अब हम कभी उधर नहीं जाएंगे। साथ ही कहा कि, ये गलत है ये कभी नहीं होगी। सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि, जो लोग पहले बिहार में कोई काम नहीं हुआ था और हिंदू और मुस्लिम के बीच सिर्फ झगड़ा करवाते थे। पढ़ाई को लेकर कोई संसाधन नहीं था।

Read More: Today News and LIVE Update 30 March 2025: बिलासपुर पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में जनसभा को करेंगे संबोधित, 33,700 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात, देखें लाइव 

CM Nitish Kumar Statement: बता दें कि, साल 2025 में बिहार में चुनाव होने वाले हैं जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो चुकी है। वहीं आज के इस कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से उनकी सरकार केंद्र की मदद से लगातार बिहार के विकास के लिए तेजी से काम कर रही है। इस दौरान उन्होंने चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि, एक बार फिर हम लोगों की जीत होगी। सीएम ने कहा कि दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे लेकिन अब तो उधर जाने का सवाल ही नहीं है।

 

क्या सीएम नीतीश कुमार ने 2025 के चुनाव को लेकर कुछ कहा?

हाँ, उन्होंने भरोसा जताया कि 2025 में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी और उनकी पार्टी को जनता का समर्थन मिलेगा।

सीएम नीतीश कुमार का बयान विपक्ष के खिलाफ क्यों था?

उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में बिहार में न तो शिक्षा के साधन थे और न ही शांति का माहौल।

सीएम नीतीश कुमार का बयान किस संदर्भ में आया?

उनका बयान एनडीए में वापसी और विपक्ष की नीतियों पर हमला करने के संदर्भ में था।