CM Nitish Kumar Statement/ Image Credit: ANI
बिहार। CM Nitish Kumar Statement: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने पटना में सहकारिता और संबंधित विभागों के तहत विकास परियोजनाओं का शिलन्यास किया। इस दौरान उनके साथ सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। जहां उन्होंने भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का नाम लेते हुए कहा कि, उन्होंने ही मुझे मुख्यमंत्री बनाया था। अटल बिहारी वाजपेई ने मुझ पर भरोसा जताया था।
वहीं अपने भाषण में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, हमारी पार्टी के ही कुछ लोगों ने गड़बड़ कर दिया था और इसलिए हम इधर (एनडीए) से उधर (महागठबंधन) चले गए थे, लेकिन अब हम कभी उधर नहीं जाएंगे। साथ ही कहा कि, ये गलत है ये कभी नहीं होगी। सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि, जो लोग पहले बिहार में कोई काम नहीं हुआ था और हिंदू और मुस्लिम के बीच सिर्फ झगड़ा करवाते थे। पढ़ाई को लेकर कोई संसाधन नहीं था।
CM Nitish Kumar Statement: बता दें कि, साल 2025 में बिहार में चुनाव होने वाले हैं जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो चुकी है। वहीं आज के इस कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से उनकी सरकार केंद्र की मदद से लगातार बिहार के विकास के लिए तेजी से काम कर रही है। इस दौरान उन्होंने चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि, एक बार फिर हम लोगों की जीत होगी। सीएम ने कहा कि दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे लेकिन अब तो उधर जाने का सवाल ही नहीं है।
#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar says “…We made a mistake by going there (Mahagathbandhan) twice. Now we have decided that this will never happen again. This is wrong. Who made me the Chief Minister? Atal Bihari Vajpayee made me the Chief Minister. How can we forget?…” pic.twitter.com/vIf2ITzUUo
— ANI (@ANI) March 30, 2025