‘1 लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी’ चुनावी सरगर्मी के बीच इस राज्य के सीएम ने किया ऐलान
'1 लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी' ! we will Provide 1 lakh govt jobs in first cabinet meeting says By CM Channi
चंडीगढ़: 1 lakh govt jobs विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पंजाब के सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ी हुई है। लगातार राजनीतिक दलों के नेता चुनावी क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। लेकिन सियासी सरगर्मी के बीच सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रदेश के युवाओं को लुभाने के लिए बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि सीएम चन्नी ने यह ऐलान अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर किया है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
1 lakh govt jobs चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि हम लोगों को खुश करने के लिए झूठे वादे करने में विश्वास नहीं करते। कांग्रेस पार्टी ने ऐसे वादे किए हैं जो यथार्थवादी और साध्य हैं। मुफ्त शिक्षा, मुफ्त स्वास्थ्य, पहली कैबिनेट बैठक में 1 लाख नौकरियां और महिलाओं और बिना छत के लोगों का उत्थान उनमें से कुछ हैं।
Read More: OPS vs NPS: 78 हजार सैलरी में पेंशन मात्र 3693…जानिए नई और पुरानी पेंशन में अंतर?
कांग्रेस सरकार शिक्षा के महत्व को समझता है। इसलिए, अपने घोषणापत्र में, हम सरकारी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रों को मुफ्त शिक्षा देने का वादा करते हैं। इसके अलावा हम सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना भी शुरू करेंगे।
We don't believe in making false promises to please people. Congress party has made promises which are realistic and doable. Free education, free health, 1 lakh jobs in the first cabinet meeting and upliftment of women and people without roofs are some of them. pic.twitter.com/AG5Wdpc0ew
— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) February 14, 2022
ज्ञात हो कि पंजाब में 14 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग होनी है। गौर करने वाली बात यह है कि साल 2022 में जिन राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं, उनमें सिर्फ पंजाब में ही कांग्रेस की सरकार है। पंजाब विधानसभा का कार्यकाल 27 मार्च 2022 को समाप्त हो रहा है। ऐसे में कांग्रेस अपने इस गढ को बचाने में जुटी हुई है।
बता दें कि साल 2017 में, मौजूदा कांग्रेस सरकार इस आश्वासन पर सत्ता में आई कि वह पंजाब के 55 लाख परिवारों को प्रति परिवार एक नौकरी देगी। शिरोमणि अकाली दल (शिअद)-भाजपा गठबंधन ने भी साल 2012 में युवाओं को 10 लाख नौकरियां देने का वादा करके सरकार बनाई थी।
Read More: सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल! आज इतने में मिल रहा 10 ग्राम सोना…जानें
Congress Govt. understands the importance of education. Therefore, in our manifesto, we promise free education to students in Govt schools, colleges, and universities. Apart from this, we will also introduce a scholarship scheme for general category students. pic.twitter.com/EKhUVh38zy
— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) February 14, 2022

Facebook



