मौसम विभाग की चेतावनी, छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में आगामी 24 घंटे के भीतर भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग की चेतावनी, छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में आगामी 24 घंटे के भीतर भारी बारिश की संभावना

  •  
  • Publish Date - August 11, 2019 / 12:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

नई दिल्ली: मौसम विभाग ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 11, 12 और 13 अगस्त को छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम के बदलते रूख को देखते हुए जिला प्रशासन ने नदी किनारे और निचले हिस्सों में रहने वालों को अलर्ट रहने की सलाह दी है।

Read More: सरोज पाण्डेय ने कहा, इस ऐतिहा​सिक सत्र में मोदी ने तुष्टीकरण की राजनीति को किनारे रखकर तीन तलाक बिल लाया..370 हटाया

बता दें कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। वहीं, छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र बस्तर के कई जिलों के गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया था। हालात ऐसे हो गए थे कि वाहनों के पहिए थम गए थे। जिला प्रशासन ने यात्रियों को बस स्टेंड और अन्य जगहों पर रुकने की व्यवस्था की थी।

Read More: मुशर्रफ के रिश्तेदार के यहां मीका ने दी परफॉर्मेंस, सोशल मीडिया में जमकर किरकिरी.. देखिए

छत्तीसगढ़ में ऑरेंज और येलो अलर्ट
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में 11 और 12 अगस्त को येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 13 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग से जारी निर्देश के अनुसार छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आगामी कुछ घंटों में भारी बारिश की संभावना है।

Read More: सीएम ने किया शताब्दी स्तम्भ का लोकार्पण, छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का चखा स्वाद

इन राज्यों में जारी हुआ अलर्ट

Read More: सीएम कमलनाथ का ट्वीट, देश के प्रथम प्रधानमंत्री को ‘अपराधी’ कहना आपत्तिजनक व निंदनीय

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/XyE1dzHBHdA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>