Road Accident: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत

Road Accident in UP : तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 14, 2024 / 03:58 PM IST,
    Updated On - May 14, 2024 / 03:59 PM IST

गोंडा: Road Accident in UP उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय ने मंगलवार को बताया कि जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी दो भाई अभय सिंह (21) और आदर्श सिंह (19) सोमवार की रात किसी जरूरी काम से नवाबगंज गए हुए थे।

Read More: DTC Bus Couple Romance Video: बस में खुल्लम खुल्ला रोमांस करते प्रेमी जोड़े का वीडियो वायरल, 2 मिनट के वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया गदर

Road Accident in UP उन्होंने कहा कि रात में मोटरसाइकिल से घर लौटते समय वे अयोध्या-गोंडा राजमार्ग पर गांव परसापुर के पास अपने रिश्तेदार सूरज सिंह (22) निवासी तुलसीपुर माझा से मिलकर बात करने लगे। राय ने कहा कि इस दौरान गोंडा से अयोध्या की तरफ जा रही एक कार ने उन्हें कुचल दिया जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। अधिकारी ने कहा कि संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो