Mobile Phone Bills: चुनाव के बाद मोबाइल यूजर्स को लगने जा रहा जोरदार झटका! रिचार्ज के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे

Mobile Phone Bills:

  •  
  • Publish Date - May 14, 2024 / 01:45 PM IST,
    Updated On - May 14, 2024 / 01:45 PM IST

Mobile Phone Bills: देश में अभी लोकसभा चुनाव जारी है। बता दें कि चार चरणों में मतदान संपन्न हो गए हैं तो वहीं अभी तीन चरण और बाकी है। 4 जून को मतगणना होनी है। ऐसे में बता दें कि चुनाव के बाद मोबािल यूजर्स को बड़ा झटका लगने वाला है। इकोनॉम‍िक टाइम्‍स में प्रकाश‍ित खबर के मुताबिक, चुनाव के बाद मोबाइल फोन यूजर्स के बिल में लगभग 25% का वृद्धि हो सकती है। टेलीकॉम कंपनियां हाल के सालों में टैरिफ बढ़ोतरी के चौथे राउंड की तैयारी कर रही है। कहा जा रहा है, कि कंपन‍ियों के इस कदम के बाद टेलीकॉम कंपन‍ियों के रेवेन्‍यू में इजाफा होगा।

Read more: Paytm Payment: अब बिना पिन के पेमेंट कर पाएंगे पेटीएम यूजर्स, जानिए कैसे

फायदे में सुधार की उम्‍मीद

ब्रोकरेज एक्सिस कैपिटल की एक रिपोर्ट में बताया गया क‍ि बढ़ते कंप्‍टीशन और भारी 5G निवेश के बाद कंपन‍ियां फायदे में सुधार की उम्‍मीद कर रही है। सरकारी सपोर्ट के कारण आने वाले समय में टेलीकॉम ऑपरेटर की तरफ से 25% इजाफा की उम्मीद की जा रही है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया क‍ि भले ही कीमत में बढ़ोतरी ज्यादा लग रही हो, लेक‍िन यह शहर और गांव दोनों में रहने वाले लोगों के ल‍िए सामान्‍य है।

बढ़ेती एयरटेल और जियो की कमाई

रिपोर्ट के अनुसार, बता दें कि शहरों में रहने वाले लोग अपने कुल खर्च का 3.2% टेलीकॉम पर करते थे, जो बढ़कर 3.6% हो जाएगा। वहीं, गांवों में रहने वालों का टेलीकॉम पर खर्च 5.2% से बढ़कर 5.9% हो जाएगा। इतना ही नहीं यद‍ि टेलीकॉम कंपनियां बेसिक प्लान की कीमत में 25% तक बढ़ोतरी करती हैं तो उनका औसत प्रति यूजर राजस्व (ARPU) 16% तक बढ़ जाएगा। यानी एयरटेल की कमाई हर यूजर से 29 रुपये और जियो की कमाई हर यूजर से 26 रुपये तक बढ़ जाएगी।

Read more: Post Office Scheme New Rules: पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश करने वालों के लिए बड़ा अपडेट, फटाफट करवा लें ये काम, वरना होगा बड़ा नुकसान 

100 रुपये तक बढ़ सकता है ARPU 

JIO की तरफ से मार्च 2024 तक खत्म हुई तिमाही में प्रति ग्राहक औसत कमाई (ARPU) 181.7 रुपये बताई गई। अक्टूबर-दिसंबर 2023 वाली तिमाही के लिए भारती एयरटेल का ARPU 208 रुपये और वोडाफोन आइडिया (Vi) का 145 रुपये था। डेलॉयट, साउथ एशिया के TMT इंडस्ट्री लीडर पीयूष वैश ने बताया क‍ि टेलीकॉम कंपनियां 5G में किए गए खर्च की भरपाई के लिए फोन रिचार्ज पैक की कीमत में बदलाव करेंगी। पीयूष के अनुसार, प्‍लान की कीमत में 10-15% की बढ़ोतरी से कंपनियों का ARPU करीब 100 रुपये तक बढ़ सकता है।

इन दो टेलीकॉम कंपनियों को होगा ज्यादा फायदा

TMT इंडस्ट्री लीडर ने ये भी कहा कि ऐसी उम्मीद है कि ग्राहक टेलीकॉम कंपनियों को छोड़कर नहीं जाएंगे। जानकारों का कहना है, कि मोबाइल रिचार्ज पैक की कीमत में बढ़ोतरी का सबसे ज्यादा फायदा भारती एयरटेल और जियो को होगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो