Drugs Seized In Ahmedabad
Drugs Smuggling in Raipur: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ड्रग्स तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। बता दें कि यह रैकेट वेब सीरीज मनी हाइस्ट के तर्ज पर चलता था। वहीं, सूचना मिलने पर धोत्रे फर्म हाउस से 4 आरोपी को पकड़ा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य सरगना आयुष अग्रवाल यह रैकेट चलाता था। सभी लिंक का कोडनेम होता था। आरोपी दिल्ली में नाइजीरियन गैंग से कोकीन लेता था। जिसके बाद मॉर्फिन, एमडीएमए, कोकीन की सप्लाई होती थी। ये भी जानकारी मिली है, कि आरोपी वीआईपी रोड के कई होटल में रुका करता था और माइनर और स्कूल, कॉलेज के छात्रों तक माल सप्लाई करता था।
मामला सामने के बाद अब पुलिस होटल प्रबंधन को नोटिस देगी। ऐसा इसलिए क्योंकि आरोपी किसी और के आईडी पर होटल में रुके थे।ऑडी गाड़ी, मोबाइल, कैश और ड्रग्स के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि कुसुम हिंदुजा, आयुष और चिराग पर पुराने मामले भी दर्ज हैं।