IMD Weather Update : राजधानी में मौसम ने ली करवट, आसमान में छाए काले बादल, IMD ने जताई हल्की बारिश की संभावना

IMD Weather Update : राजधानी में मौसम ने ली करवट, आसमान में छाए काले बादल, IMD ने जताई हल्की बारिश की संभावना

  •  
  • Publish Date - May 10, 2025 / 08:01 PM IST,
    Updated On - May 10, 2025 / 08:04 PM IST

IMD Weather Update/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज।
  • न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

नई दिल्ली। IMD Weather Update : राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 0.7 डिग्री कम है और हल्की बारिश की भी संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। आईएमडी ने अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है।

Read More: Top 5 terrorists killed in Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में आईसी-814 के अपहरण का मास्टरमाइंड समेत शीर्ष 5 आतंकवादी हुए ढेर, देखें पूरी जानकारी

शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे राजधानी में सापेक्ष आर्द्रता 65 प्रतिशत दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 179 रहा जो कि ‘मध्यम’ श्रेणी में आती है।

Read More: India-Pakistan Ceasefire: पाकिस्तान के कई एयरबेस को पहुंचाया नुकसान, प्रेस ब्रीफिंग में रक्षा मंत्रालय ने दी बड़ी जानकारी, जानें और क्या कहा

IMD Weather Update : सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।