राम मंदिर निर्माण के लिये पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एवं उनकी पत्नी ने पांच लाख एक रुपये दिये

राम मंदिर निर्माण के लिये पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एवं उनकी पत्नी ने पांच लाख एक रुपये दिये

  •  
  • Publish Date - January 21, 2021 / 12:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

कोलकाता, 21 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ एवं उनकी पत्नी ने बृहस्पतिवार को अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के निर्माण के लिये पांच लाख एक रुपये का दान दिया ।

राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि विश्व हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक दल को हस्ताक्षरित चेक सौंपा गया । इसमें यह भी कहा गया है कि ये दान उन्होंने निजी तौर पर दिया है।

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अखिल भारतीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार आज सुबह दिल्ली से कोलकाता गये और सात सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की ।

धनखड़ ने बयान में कहा है कि यह दान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम पर दिया गया है जिसे राम मंदिर निर्माण के लिये धन एकत्र करना है । भाषा रंजन रंजन माधव

माधव

शीर्ष 5 समाचार