पश्चिम बंगाल: हुमायूं कबीर ने 24 घंटे के अंदर ही बॉलीगंज की उम्मीदवार का नाम वापस लिया

पश्चिम बंगाल: हुमायूं कबीर ने 24 घंटे के अंदर ही बॉलीगंज की उम्मीदवार का नाम वापस लिया

  •  
  • Publish Date - December 24, 2025 / 01:07 AM IST,
    Updated On - December 24, 2025 / 01:07 AM IST

कोलकाता, 23 दिसंबर (भाषा) जनता उन्नयन पार्टी (जेयूपी) के संस्थापक हुमायूं कबीर ने 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बॉलीगंज से निशा चटर्जी को उम्मीदवार घोषित करने के बाद यह कहते हुए उनकी उम्मीदवारी मंगलवार को वापस ले ली कि सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो उनकी पार्टी की छवि के लिए ठीक नहीं हैं।

कबीर ने सोमवार को जनता उन्नयन पार्टी (जेयूपी) का गठन किया और दक्षिण कोलकाता के बालीगंज समेत आठ विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए।

कबीर को मुर्शिदाबाद में बाबरी शैली की मस्जिद बनाने की योजना के कारण इस महीने की शुरुआत में तृणमूल कांग्रेस ने निलंबित कर दिया था।

उन्होंने कहा, “मैंने सोशल मीडिया पर निशा की कुछ तस्वीरें और वीडियो देखे हैं। उन्हें देखने के बाद मुझे लगता है कि उन्हें हमारी पार्टी का उम्मीदवार नहीं होना चाहिए। इससे जनता को गलत संदेश जाएगा। मुझे यह निर्णय लेने का पूरा अधिकार है।”

भाषा

राजकुमार सुभाष

सुभाष