कोलकाता, 31 दिसंबर (भाषा) कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके में बुजुर्ग पिता और बीमार भाई की देखभाल की जिम्मेदारी को लेकर हुए पारिवारिक विवाद ने घातक रूप ले लिया, जिसमें एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान कैलाश बोस रोड निवासी नीरज जायसवाल (55) के रूप में हुई। उन्होंने बताया, ‘‘नीरज और उनके दो भाई कई वर्षों से संयुक्त रूप से मोटर कल पुर्जों का व्यवसाय कर रहे थे। सबसे छोटा भाई अस्वस्थ है और नियमित रूप से काम करने में असमर्थ है।’’
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, नीरज और उनके भाई धीरज के बीच इस बात पर झगड़ा हुआ कि उनके बुजुर्ग पिता और बीमार भाई की देखभाल कौन करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘विवाद बढ़ने पर धीरज ने गुस्से में आकर नीरज पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।’’
उन्होंने बताया कि नीरज को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रात करीब साढ़े 12 बजे उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने यह भी बताया कि नीरज के बेटे शुभम ने पार्क स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या यह अचानक हुए झगड़े का नतीजा था या इसके पीछे कोई और मकसद है।’’ उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा आशीष माधव
माधव