पश्चिम बंगाल: शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया, थाने में धरने पर बैठे

पश्चिम बंगाल: शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया, थाने में धरने पर बैठे

  •  
  • Publish Date - January 11, 2026 / 12:25 AM IST,
    Updated On - January 11, 2026 / 12:25 AM IST

कोलकाता, 10 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को आरोप लगाया कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समर्थकों ने उन पर हमला किया।

इसमें शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए अधिकारी ने चंद्रकोना थाने में धरना दिया।

अधिकारी ने घटना का एक कथित वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘आज रात लगभग 8:20 बजे, जब मैं पुरुलिया से लौट रहा था, तब पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोना रोड पर टीएमसी के गुंडों ने मुझ पर हिंसक हमला किया।’

विपक्ष के नेता ने दावा किया कि यह हमला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हुआ जो ‘मूकदर्शक’ बने रहे। उन्होंने इसे राज्य में विपक्ष की हर आवाज पर हमला करार दिया।

उन्होंने कहा, ‘टीएमसी की हताशा दिख रही है, वे गुंडागर्दी का सहारा ले रहे हैं क्योंकि वे जनता के बढ़ते गुस्से का सामना नहीं कर पा रहे।’

भाजपा नेता ने कहा, ‘मैं अब तत्काल कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग को लेकर चंद्रकोना थाने के भीतर धरने पर बैठा हूं। बंगाल के लोग इस कानूनविहीन तानाशाही से बेहतर के हकदार हैं। जब तक जवाबदेही तय नहीं हो जाती, मैं यहां से नहीं हटूंगा।’

भाषा सुमित सिम्मी

सिम्मी