कोविड-19 के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए ‘त्वरित प्रतिक्रिया दल’ का गठन करेगा पश्चिम बंगाल

कोविड-19 के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए ‘त्वरित प्रतिक्रिया दल’ का गठन करेगा पश्चिम बंगाल

  •  
  • Publish Date - September 29, 2020 / 04:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

कोलकाता, 29 सितम्बर (भाषा) पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए ‘त्वरित प्रतिक्रिया दल’ (आरआरटी) के गठन का फैसला किया है।

वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि आरआरटी में मरीजों के इलाज के लिए एक एनेस्थेसियोलॉजिस्ट (संवेदनाहरण विज्ञान विशेषज्ञ) और मेडिसिन विभाग का एक विशेषज्ञ होगा।

अधिकारी ने बताया कि राज्य भर के कोविड-19 अस्पतालों में रोगी देखभाल सेवाओं को मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

विभाग द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, ‘‘ विशेषज्ञ और अन्य चिकित्सा अधिकारियों को कोविड अस्पतालों के पास रहना होगा।’’

भाषा निहारिका प्रशांत

प्रशांत