ITI का फुल फॉर्म क्या है? आईटीआई में प्रवेश हेतु योग्यता, उद्देश्य और कितनी है कोर्स की फीस, जानें पूरी जानकारी

What is the full form of ITI? : आईटीआई करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है की आप डिप्लोमा की डिग्री 8th या 10th पास करते ही हासिल कर सकते हो।

ITI का फुल फॉर्म क्या है? आईटीआई में प्रवेश हेतु योग्यता, उद्देश्य और कितनी है कोर्स की फीस, जानें पूरी जानकारी

iti full form

Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: November 24, 2022 8:29 pm IST

नई दिल्ली। iti full form : भारत में हर क्षेत्र के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स कराए जाते हैं। जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार कोर्स को करके अपना भविष्य सुनिश्चित कर सकता है। लेकिन वह विद्यार्थी जिनका मन पढ़ाई में कम लगता है। या उनके पास शुरुआती स्कूली शिक्षा के उपरांत आगे उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने के लिए उचित संसाधन नहीं होते हैं। या उनके पास परिवार की कोई मजबूरी की वजह से बड़े-बड़े उच्च स्तरीय कोर्स करने का समय नहीं होता है। तो उन्हें मायूस होने की जरूरत नहीं है। उनके लिए भी भारत में छोटे-छोटे कोर्स उपलब्ध है। जिनमें किताबी ज्ञान को अधिक महत्व ना देते हुए प्रैक्टिकल के द्वारा शिक्षा प्रदान की जाती है। उन छोटे-छोटे कोर्स में से एक कोर्स का नाम आईटीआई कोर्स है। ITI Course बहुत ही कम अवधि का डिप्लोमा कोर्स होता है। जिसमें 6 महीने से लेकर 2 साल तक का समय लगता है। इसमें प्रौद्योगिक स्तर पर कार्य करने की शिक्षा प्रदान की जाती है। इस डिप्लोमा कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी को रोजगार के अवसर प्राप्त करने में आसानी होती है।

read more : Government job 2022: बिना परीक्षा दिए ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, मिल रही है अच्छी-खासी सैलरी, तुरंत करें अप्लाई 

iti full form : ITI को Directorate General Of Training के द्वारा 1950 में शुरू किया गया था। आईटीआई को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह था कि Fitter, Instrument Mechanic, Information Communication Technology System Maintenance, subject का आदि का ज्ञान लोगों को देना ITI Course का समय अवधि 6 Months से 2 Years तक रखा गया है। ITI एक इंडस्ट्रियल कोर्स है जिसका पूरा नाम industrial training institute है जो कि आठवीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स के लिए बनाया गया हैै इस कोर्स की खासियत यह है कि इसमें Students को इंडस्ट्री लेवल पर काम करने के लिए तैयार किया जाता है ताकि स्टूडेंट्स एक अच्छी जॉब पा सके जिनसे उनका भविष्य अच्छा हो पाए।

 ⁠

 

ITI के फायदे:- iti full form

आईटीआई करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है की आप डिप्लोमा की डिग्री 8th या 10th पास करते ही हासिल कर सकते हो।

बहुत से ऐसे प्रोफेशनल कोर्स है जिन्हें करने के लिए लाखो रुपये खर्च होते है लेकिन आईटीआई कोई माध्यम वर्ग का व्यक्ति भी कर सकता है।

आईटीआई की फीस सरकारी कॉलेज में न के बराबर ही होती है।

आईटीआई करने के बाद आपकी नौकरी आसानी से लग जाती है। अगर आपने 10th के बाद ही आईटीआई कर लिया और जब तक आपका दोस्त 12th में होगा तब तक आपकी नौकरी भी किसी जगह लग चुकी होगी।

read more : Video: शादी करने की जिद ले टावर पर चढ़ा युवक, अपनी लव स्टोरी को लेकर कही ये बात…देखें

ITI Trade के प्रकार:- iti full form

आईटीआई ट्रेड के दो प्रकार है

Engineering Trades
Non-engineering Trades

 

आईटीआई में प्रवेश हेतु योग्यता- iti full form

ITI में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए सभी पात्रता शर्तों का पालन करना आवश्यक है।

आईटीआई में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड के माध्यम से दसवीं परीक्षा पास करनी आवश्यक है।
आईटीआई संस्थान में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवार को दसवीं कक्षा में 35% अंक हासिल करना आवश्यक है।
प्रवेश लेने के दौरान आवेदक की उम्र 14 से 40 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है।

read more : कांग्रेस दफ्तर के सामने हिंदू महासभा लगाएगी वीर सावरकर की मूर्ती, पीएम मोदी को लिखा पत्र 

Top 10 ITI Courses

बिजली मिस्त्री (Electrician)
फिटर(Fitter)
बढ़ई (Carpenter)
फाउंड्री मान (Foundry Man)
बुक बाइंडर (Book Binder)
नलसाज (Plumber)
प्रतिमान निर्माता (Pattern Maker)
मेसन बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर (Mason Building Constructor)
उन्नत वेल्डिंग (Advanced Welding)
वायरमैन (Wireman)

 

आईटीआई का उद्देश्य:- iti full form

आईटीआई (ITI) का मुख्य उद्देश्य कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत अल्पकालीन एवं रोजगारपरक व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है, जिससे देश या राज्य में बेरोजगारी की समस्या को कम किया जा सके।

 

कोर्स फ़ीस:- iti full form

पाठ्यक्रम शुल्क संरचना: आईटीआई पाठ्यक्रम शुल्क राज्य और ट्रेड पर निर्भर करता है, चाहे वह सरकारी आईटीआई हो या निजी आईटीआई हो। सरकारी आईटीआई में इंजीनियरिंग आईटीआई ट्रेड की फीस 1,000 रुपए से 9,000 रूपये तक हो सकती है, जबकि गैर-इंजीनियरिंग आईटीआई ट्रेडों के लिए यह शुल्क 3,950 रुपए से 7,000 रूपये तक हो सकता है। निजी आईटीआई संस्थान में यह फीस 20000 रुपए से 80000 रुपए हजार तक हो सकती है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years