कोविशील्ड की दो खुराकों के बीच 84 दिन का अंतर क्यों.. हाईकोर्ट ने पूछे सवाल

उच्च न्यायालय ने केंद्र से कोविशील्ड की दो खुराकों के बीच 84 दिन के अंतर का कारण पूछा Why is there a gap of 84 days between two doses of Covishield.. High Court asked the question

कोविशील्ड की दो खुराकों के बीच 84 दिन का अंतर क्यों.. हाईकोर्ट ने पूछे सवाल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: August 24, 2021 4:04 pm IST

doses of Covishield
कोच्चि, 24 अगस्त (भाषा) केरल उच्च न्यायालय ने केन्द्र से मंगलवार को प्रश्न किया कि कोविशील्ड की दो खुराकों के बीच 84 दिन का अंतराल टीके की उपलब्धता पर आधारित है या उसकी प्रभावकारिता पर।

पढ़ें- शिवसेना सांसद ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, राणे को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की 

केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति पीबी सुरेश कुमार ने ‘किटेक्स गारमेंट्स लिमिटेड’ की उस याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार से यह सवाल किया, जिसमें उसने अपने कर्मचारियों को कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक देने की अनुमति मांगी थी।

 ⁠

पढ़ें- कोरोना काल में मसीहा बने सोनू सूद से फैन ने ट्वीट कर मांगे 1 करोड़, एक्टर ने दिया ऐसा.. जवाब.. आप भी देखें

न्यायाधीश ने यह भी कहा कि यदि अंतराल का कारण टीका के प्रभावी होने से जुड़ा है, तो वह ‘चिंतित’ हैं क्योंकि उन्हें दूसरी खुराक पहली खुराक दिए जाने के 4-6 सप्ताह के भीतर दे दी गई थी।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में नहीं होगा नेतृत्व परिवर्तन, राहुल गांधी के साथ 3 घंटे चली बैठक.. ‘ढाई-ढाई साल के मुद्दे पर नहीं हुई बात’ 

अदालत ने कहा कि अगर अंतराल का कारण उपलब्धता है, तो जो लोग इसे खरीदने में सक्षम हैं, जैसे कि किटेक्स, तो उन्हें मौजूदा प्रोटोकॉल के अनुरूप 84 दिनों तक इंतजार किए बिना दूसरी खुराक लेने की अनुमति दी जानी चाहिए।

पढ़ें- हथियारों से लैस हाईजैकर्स ने काबुल एयरपोर्ट से विमान को किया हाईजैक, 83 यात्री थे सवार

 


लेखक के बारे में