यूजर्स बन रहे इंटरनेशनल स्कैम कॉल का शिकार, नोटिस जारी के बाद अब वॉट्सऐप ने की ये घोषणा

WhatsApp made a big announcement in the spam call case यूजर्स लगातार सोशल मीडिया के जरिए इन स्पैम कॉल की शिकायतें कर रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - May 12, 2023 / 08:19 PM IST,
    Updated On - May 12, 2023 / 08:19 PM IST

WhatsApp made a big announcement : बीते कुछ दिनों से मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) पर इंटरनेशनल नंबर से स्पैम कॉल के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यूजर्स लगातार सोशल मीडिया के जरिए इन स्पैम कॉल की शिकायतें कर रहे हैं। इन बढ़ती शिकायतों पर केंद्र सरकार की भी नजर है। कई यूजर्स ने Indonesia (+62), Vietnam (+84), Malaysia (+60), Kenya (+254) और Ethiopia (+251) से रिलेटेड कंट्री कोड के साथ कई कॉल और मैसेज आने की शिकायत की है।

Read more: बेहद ही लकी माने जाते हैं इन तारीखों में जन्मे लोग, किस्मत का मिलता है भरपूर साथ 

एआई और ML सिस्टम में किया गया सुधार

इस मुद्दे को एक्सेप्ट करते हुए, मेटा-स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म ने घोषणा की है कि वो स्पैम के मामलों को रोकने के लिए AI और मशीन लर्निंग-बेस्ड सिस्टम लगा रहा है और प्लेटफॉर्म से बैड ऐक्टर्स को बाहर कर रहा है। वॉट्सऐप के मुताबिक, एआई और ML सिस्टम में सुधार किया गया है। नया इन्फोर्समेंट मौजूदा कॉलिंग रेट को कम से कम 50 प्रतिशत तक कम कर देगा और हम मौजूदा मामलों को कंट्रोल करने की कोशिश करेगा। अपने यूजर्स की सुविधा के लिए वॉट्सऐप इस पर लगातार काम कर रहा है।

वॉट्सऐप ने भारत सरकार की बात का किया पालन

WhatsApp made a big announcement : वॉट्सऐप ने भारत सरकार द्वारा की गई कॉल आउट का पालन किया है। आईटी मिनिस्ट्री ने कहा था कि डिजिटल प्लेटफॉर्म को डिजिटल नागरिकों की सेफ्टी सुनिश्चित करनी चाहिए और प्लेटफॉर्म यूजर्स की प्राइवेसी के किसी भी गलत इस्तेमाल या उल्लंघन के लिए जवाबदेह हैं। मिनिस्ट्री ने यह भी कहा कि सरकार ऐसे हर मामले का समाधान करेगी।

Read more: इन राशि वालों की चमक जाएगी किस्मत, ​शनिदेव की असीम कृपा से मिलेगा धन और भाग्य का साथ 

वॉट्सऐप में मिलेगा AI और ML सिस्टम

वॉट्सऐप ने कहा कि वो स्पैम को खत्म करने और स्कैमर्स का पता लगाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI और मशीन लर्निंग यानी ML सिस्टम को डिप्लॉय करेगा। ये सिस्टम स्पैम मैसेज की पहचान कर सकते हैं और यूजर्स तक पहुंचने से पहले ब्लॉक कर सकते है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें