WhatsApp will now be able to run without a phone number

अब बिना फोन नंबर के चला सकेंगे WhatsApp! जानें इस धांसू फीचर के डिटेल्स

WhatsApp will now be able to run without a phone number अब बिना फोन नंबर के चला सकेंगे WhatsApp! जानें इस धांसू फीचर के डिटेल्स

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : November 14, 2022/9:06 pm IST

WhatsApp without phone number: नई दिल्ली। व्हाट्सएप समय के साथ-साथ अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाता रहता है, जिससे यूजर्स के एक्सपीरिएंस को और भी बेहतर बनाया जा सके। आज हम इन नए फीचर्स के बारे में आपको बताएंगे। व्हाट्सएप के इस फीचर का नाम मल्टी डिवाइस सपोर्ट है। इसको सेलेक्टेड बीटा टेस्टर्स के लिए जारी कर दिया गया है।

Read more: ब्रा पहनकर अरबाज खान की गर्लफ्रेंड ने रिकॉर्ड किया ऐसा वीडियो, देखते छूट जाएगा पसीना!

इस फीचर से यूजर्स बिना सिम के भी सेकेंडरी फोन में वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा ही फीचर टेलीग्राम अपने यूजर्स को पहले से दे रहा है। ऐसे में अब वॉट्सऐप पर भी जल्द ये फीचर मिलने से यूजर्स काफी खुश है। इसमें देखा जा सकता है कि इसके लिए एक नया ऑप्शन दिया गया है। लिंक टू टैबलेट सपोर्ट के साथ फोन का भी सपोर्ट बीटा यूजर्स को मिल रहा है। इसके लिए लिंक्ड डिवाइस के ऑप्शन में Link with your phone का ऑप्शन मिलेगा।

इसके बाद ऐप QR कोड स्कैन करने के लिए कहेगा। ये ऐसा ही जैसे आप वॉट्सऐप को डेस्कटॉप या वॉट्सऐप वेब पर चलाने के लिए यूज करते हैं। फोन को वॉट्सऐप अकाउंट से लिंक करते ही आपके चैट्स दोनों फोन पर सिंक हो जाएंगे। लाइव लोकेशन, स्टिकर्स और ब्रॉडकास्ट जैसे फीचर्स सिंक नहीं होंगे। आप एक वॉट्सऐप अकाउंट से चार डिवाइस तक को ऐड कर सकते हैं। एक ही वॉट्सऐप अकाउंट से दो ज्यादा फोन्स को लिंक किया जा सकता है। जैसा की ऊपर बताया गया है।

Read more: लाल साड़ी में देसी भाभी ने मचाया धमाल, कातिलाना अदाओं के दीवाने हुए लोग, देखें वायरल वीडियो 

WhatsApp without phone number: हालांकि, फिलहाल बीटा वर्जन होने की वजह से यूजर्स वॉट्सऐप के फीचर्स का फायदा नहीं उठा पाएंगे। बीटा वर्जन चलाते समय आप लाइव लोकेशन, मैनेज ब्रॉडकॉस्ट लिस्ट और स्टिकर जैसे फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। यह जानना जरूरी है कि फिलहाल यह फीचर केवल चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है। कंपनी अगले कुछ हफ्तों में से दूसरे बीटा यूजर्स के लिए भी जारी कर सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें