CM Mohan Yadav Targeted Bhupesh Baghel : ‘कौन हैं वो…’ पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया पलटवार

CM Mohan Yadav Targeted Bhupesh Baghel : मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार किया है।

  •  
  • Publish Date - June 8, 2024 / 12:51 PM IST,
    Updated On - June 8, 2024 / 12:51 PM IST

Bengaluru Interactive Session

नई दिल्ली : CM Mohan Yadav Targeted Bhupesh Baghel : लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम सभी के सामने आ चुके हैं और NDA पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए तैयार हैं। NDA की सरकार बनने से पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बड़ा बयान दिया। उनके इस बयान ने अब तूल पकड़ लिया है। वहीं मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार किया है।

यह भी पढ़ें : MP News : मंत्री जी से सीधे मिलने ना जाए कॉलेजों के प्रोफेसर और कर्मचारी, नहीं तो होगी कार्रवाई, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया फरमान 

विपक्ष को हार स्वीकार करनी चाहिए

CM Mohan Yadav Targeted Bhupesh Baghel :  छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के मध्यावधि चुनाव वाले बयान पर मध्य प्रदेश के मोहन यादव ने कहा, ” वो कौन हैं? ये सब खत्म हो गया, चाहे भूपेश बघेल हों या कोई और। पीएम मोदी के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए दुनिया उनका इंतजार कर रही है और हम सभी भाग्यशाली हैं कि सबसे बड़ा लोकतंत्र सबसे सक्षम हाथों में होने जा रहा है। मेरा सुझाव है कि विपक्ष को भी यह स्वीकार करना चाहिए कि वो हार गए हैं और पीएम मोदी और एनडीए चुनाव जीत गए हैं।”

यह भी पढ़ें : Narendra Modi Oath Ceremony : G-20 जैसी पुख्ता सुरक्षा, राजधानी में ड्रोन पर बैन के साथ नो फ्लाइंग जोन घोषित, मोदी के शपथ ग्रहण के चलते हाई अलर्ट पर दिल्ली 

भूपेश बघेल ने दिया था ये बयान

CM Mohan Yadav Targeted Bhupesh Baghel :  दरअसल, छत्तीसगढ़ के 11 सीटों में से कांग्रेस द्वारा एक सीट जितने के बाद प्रदेश में बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मोदी और राहुल गांधी तलवार लेकर खड़े है, राहुल गांधी ने मोदी के पजामा का नाड़ा काट दिया है। उन्होंने आगे कहा कि, ऊँट अब पहाड़ के नीचे आ चुका है। दिन में 3 कपड़ा बदलने वाले अब 1 ही कपड़े में 3 कार्यक्रम निपटा रहे हैं। 6 महीने 1 साल भर के भीतर मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp