IFS Geetika Shrivastava: इस तेज तर्रार महिला अफसर को मोदी सरकार ने सौंपी पाकिस्तान में बड़ी जिम्मेदारी.. इस्लामाबाद में होगा दफ्तर

IFS Geetika Shrivastava: इस तेज तर्रार महिला अफसर को मोदी सरकार ने सौंपी पाकिस्तान में बड़ी जिम्मेदारी.. इस्लामाबाद में होगा दफ्तर

Who Is IFS Geetika Shrivastava

Modified Date: August 29, 2023 / 08:20 pm IST
Published Date: August 29, 2023 8:20 pm IST

नई दिल्ली : भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी गीतिका श्रीवास्तव (Geetika Shrivastava) इस्लामाबाद (Islamabad) स्थित भारतीय उच्चायोग (Indian Ambassy) में भारत की नयी प्रभारी होंगी। (Who Is IFS Geetika Shrivastava) वह वर्तमान में विदेश मंत्रालय (Ministry Of External Affairs) के मुख्यालय में संयुक्त सचिव (Joint Secretry) के रूप में कार्यरत हैं। यह जानकारी इस बारे में जानकारी रखने वालों ने सोमवार को दी है। इस तरह गीता पकिस्तान और भारत के बीच उच्चायोग में पहली महिला अधिकारी होंगी। इस बारे में आदेश भी जारी कर दिया गया है। जल्द ही गीतिका श्रीवास्तव इस्लामाबाद में अपना पदभार ग्रहण करेंगी।

MP Vidhan Sabha Chunav 2023: कांग्रेस ने दोहराया 500 में सिलेंडर का अपना वादा, तंज भी कसे, कहा झूठ मशीन अब झांसा मशीन भी बन गई

कौन है गीतिका श्रीवास्तव?

दरअसल गीतिका श्रीवास्तव मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। वे विदेश मंत्रालय में कई अहम पदों पर रह चुकी हैं। वे अभी विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं और इंडो पैसिफ़िक डिवीजन में तैनात हैं। इंडियन ओशियन रीजन विभाग में निदेशक रह चुकी हैं। कोलकाता में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी के तौर पर काम कर चुकी हैं। उनके करियर के बड़ा हिस्सा चीन में बीता है और वे मैंडरीन भाषा अच्छी तरह जानती हैं।

 ⁠

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचार‍ियों के DA-डीआर में बढ़ोत्तरी का होगा ऐलान! 2 द‍िन बाद आएगा बड़ा अपडेट 

रहेंगी प्रभारी

बता दे कि अगस्त 2019 में केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा रद्द किये जाने के बाद पाकिस्तान ने राजनयिक संबंधों का दर्जा घटा दिया था, जिसके बाद इस्लामाबाद और दिल्ली में क्रमश: पाकिस्तानी और भारतीय उच्चायोगों का नेतृत्व उनके संबंधित प्रभारियों द्वारा किया जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown