कौन देख रहा है आपकी Facebook प्रोफाइल? आप ऐसे कर सकते हैं पता, जानें प्रोसेस

Facebook से जुड़ी अहम जानकारी शायद आपको पता नहीं होगा।

कौन देख रहा है आपकी Facebook प्रोफाइल? आप ऐसे कर सकते हैं पता, जानें प्रोसेस

Had to be friends with Shahrukh on Facebook, now you have to eat jail air

Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: December 10, 2021 10:18 am IST

नई दिल्ली। Facebook का इस्तेमाल आज हर कोई कर रहा है। ज्यादातर लोग पोस्ट शेयर कर अपने मन की बात कहते हैं। इसके साथ ही अपने दोस्तों के साथ बातचीत और गेम खेलने तक के लिए कर सकते हैं। Facebook से जुड़ी एक अहम जानकारी शायद आपको पता नहीं होगा।

यह भी पढ़ें : अरपा का पानी कम होते ही फिर सक्रिय हुए रेत माफिया, धड़ल्ले से कर रहे खनन

दरअसल हम आपको बताने जा रहे हैं कि चोरी छिपे आपके Facebook प्रोफाइल को कौन देख रहा है।आसान प्रोसेस आप पता लगा सकत हैं। फिलहाल जो जानकारी हमें मिली वो हम आपको बता रहे है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

 ⁠

*IBC24 के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने 🤝🏻 के लिए Click करें*

जानें ये प्रोसेस
आपकी Facebook प्रोफाइल को किसने देखा इसका पता वेब से लगाया जा सकता है। यानी इसके लिए आपको पीसी की जरूरत होगी। यहां पर आज आपको इसका पूरा प्रोसेस बता रहे हैं। सबसे पहले आपको अपना Facebook अकाउंट किसी डेस्कटॉप ब्राउजर पर ओपन करना होगा।

यह भी पढ़ें : जिहादी हिंसा से अब तक हजारों की मौत, प्रधानमंत्री जोसेफ को पद से हटाया

Facebook ओपन हो जाने के बाद जब आप अपने पेज या टाइमलाइन पर हो तो कही पर भी राइट-क्लिक करें। इसमें आने वाले ऑप्शन में से आपको View Page Source के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। इसके आपका Facebook सोर्स ओपन हो जाएगा। पेज सोर्स ओपन हो जाने के बाद CTRL+F पर टैप करें। इससे आपके सामने सर्च बार आ जाएगा। इस सर्च बार में BUDDY_ID टाइप करके एंटर करें। इसमें आपके पास कई फेसबुक आईडी आ जाएगी। BUDDY ID के अलावा यहां पर उन यूजर्स को नाम भी होगा, जिन्होंने आपकी प्रोफाइल को विजिट किया है।

यह भी पढ़ें :  कांग्रेस 15 नगरीय निकायों में चुनाव के लिए कल जारी करेगी घोषणा पत्र, पार्टी कर सकती है ये वादे

अगर आपको नाम नहीं दिख रहा है सिर्फ BUDDY ID दिख रही है तो आप नाम देखने के लिए BUDDY_ID को कॉपी कर लें। इसके बाद नए टैब में Facebook.com/BUDDY_ID देकर सर्च कर लें। यूजर की प्रोफाइल इससे ओपन हो जाएगी। BUDDY_ID की जगह आपको वो कोड पेस्ट करना है जो आपने कॉपी की है। इस तरह आप जान पाएंगे कि आपकी फेसबुक प्रोफाइल को किसने विजिट किया। आपको बता दें कई एक्सपर्ट फुलप्रूफ नहीं बता सकते हैं कि आपकी Facebook प्रोफाइल चोरी-छिपे कौन देखता है।


लेखक के बारे में