कौन होगा गोवा का अगला सीएम? दो बजे तक हो सकता है फैसला

कौन होगा गोवा का अगला सीएम? दो बजे तक हो सकता है फैसला

  •  
  • Publish Date - March 18, 2019 / 07:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

पणजी। मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद आज देशभर में राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है और गोवा में 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। वहीं दूसरी ओर राज्य की राजनीति में उठापटक का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर सरकार बनाने का दावा ठोक दिया है।

ये भी पढ़ें: युद्धवीर सिंह जूदेव ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, कहा -घोड़ों की दौड़ में गधों को सजाकर दौड़ा रहे

क्रेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रविवार देर रात गोवा के विधायकों के साथ कई घंटे तक बैठक की, जिसमें गोवा के नए सीएम पर राय मांगी गई। हालांकि इस बैठक विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत और विश्वजीत राणे के नाम पर चर्चा हुई लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। वहीं कयास ये भी लगाए जा रहे है कि गोवा में दो बजे तक नए सीएम का चुनाव हो जाएगा और तीन के बाद शपथग्रहण भी हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:बाबूलाल गौर ने दी दिग्विजय को चुनौती, आ जाए भोपाल, हो जाए दो-दो हाथ

मौजूदा बीजेपी के पास इस वक्त 12 सीटे हैं। गोवा विधानसभा में कुल 40 सीटें हैं। इनमें से तीन सीटें पहले ही खाली पड़ी हुई थीं, जहां 23 अप्रैल को उपचुनाव होने हैं। अब मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद एक और सीट खाली हो गई है। और अब सदस्यों की कुल संख्या स्पीकर समेत 36 बची है। ऐसे में फिलहाल बहुमत के लिए 19 सीटों की आवश्यकता है।