Baba Vanga Ki Bhavishyavani : बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी से क्यों मची खलबली? बता दिया दुनिया की तबाही का दिन
Baba Vanga Ki Bhavishyavani : बुल्गारिया की रहने वाली बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां इन दिनों फिर चर्चा में आ गई हैं।
Baba Vanga Ki Bhavishyavani
नई दिल्ली। Baba Vanga Ki Bhavishyavani : बुल्गारिया की रहने वाली बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां इन दिनों फिर चर्चा में आ गई हैं। बाबा वेंगा की मौत हुए तीन दशक बीत गए, इसके बाद भी लोग उनकी भविष्यवाणियों को लेकर चिंतित हैं। बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि साल 2025 से ही मानवता के खात्में की शुरुआत हो जाएगी। उनका कहना है कि यह एक के बाद एक विनाशकारी घटनाओं की वजह से होगा। द्वितीय विश्व युद्ध पर की गई उनकी भविष्यवाणियां सच होने के बाद बाबा वेंगा चर्चा में आई थीं।
कौन हैं बाबा वेंगा?
Baba Vanga Ki Bhavishyavani : बाबा वेंगा का जन्म साल 1911 में हुआ था। 12 साल की उम्र में धूल की आंधी की वजह से उनकी आंख की रोशनी चली गई। साल 1996 में बाबा वेंगा का निधन हुआ, लेकिन उन्होंने इससे पहले ही सैकड़ों वर्षों के लिए भविष्यवाणियां कर दी थीं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बाबा वेंगा ने साल 2025 के लिए जो भविष्यवाणियां की हैं, वो काफी ज्यादा डरावनी हैं। उन्होंने कहा है कि इसी साल से मानवता का विनाश होना शुरू हो जाएगा
दुनिया को लेकर भविष्यवाणी
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बाबा वेंगा आंखें भले दुनिया नहीं देख सकती थी, लेकिन उन्होंने देश और दुनिया का भविष्य देख लिया था, बाबा वेंगा ने अपनी मौत से पहले दुनिया को लेकर ऐसी भविष्यवाणियां की थीं कि जिन्हें सुन कर हर हैरत में रह गया। जानिए उन्होंने भारत के बारे में क्या भविष्यवाणी की थी, जिस कारण भारत के लोग डरे हुए हैं। वे एक बल्गेरियाई दिव्यदर्शी थीं, जो अपनी पूर्वज्ञान क्षमताओं के लिए लोकप्रिय थीं। उनकी भविष्यवाणी है कि मानवता 5079 तक पूरी तरह से नष्ट नहीं होगी, हालाँकि सर्वनाश 2025 तक शुरू हो जाएगा।
दुनिया के विनाश को लेकर भविष्यवाणी
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उन्होंने सोवियत संघ के विघटन, राजकुमारी डायना की मृत्यु, 2004 की थाईलैंड सूनामी, बराक ओबामा के राष्ट्रपति बनने और अमरीका में 9/11 आतंकी हमले समेत कई भविष्यवाणियां की थीं ,जो आगे चल कर एकदम सच साबित हुई। उन्होंने ऐसी कई और भयानक भविष्यवाणियां की हैं जो अगर सच हुई तो दुनिया का विनाश तय माना जाएगा।
साल 2025 को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि साल 2025 में यूरोप में एक भयावह संघर्ष शुरू होगा, जिससे हर तरफ भारी तबाही मचेगी। इससे महाद्वीप की बड़ी आबादी भयंकर रूप से प्रभावित होगी। यूरोप की जनसंख्या बहुत कम हो जाएगी। ऐसे में आने वाले साल में दुनिया पतन की ओर बढ़ सकती है। यह साफ तौर पर यूक्रेन और रूस जंग के बारे में है।
बाबा वेंगा की अन्य भविष्यवाणियां
बाबा वेंगा ने एक भविष्यवाणी यह की थी कि 2033 में जलवायु परिवर्तन के गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं। बर्फ पिघलने से दुनिया भर में समुद्र के स्तर में भारी वृद्धि होगी। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उन्होंने कहा था कि साल 2170 में ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से दुनिया का भारी सूखा की स्थिति का सामना करना पड़ेगा। आगे चलकर यह स्थिति गंभीर होती चली जाएगी और धरती 3797 में तबाह हो सकती है।
दो ग्रहों के बीच युद्ध
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार सन 3005 में पृथ्वी और मंगल के बीच एक युद्ध हो सकता है। साल 5079 तक दुनिया का अंत हो जाएगा। वहीं 3797 तक धरती पर रहना असंभव हो जाएगा, जिससे मनुष्य को किसी दूसरे ग्रह पर शरण लेना पड़ेगा। वेंगा के मुताबिक, साल 5079 में धरती से हर चीज खत्म हो जाएगी और दुनिया का अंत हो जाएगा।
बाबा की भविष्यवाणी
गौरतलब है कि बाबा वेंगा का 1996 में 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। युद्धों से लेकर दुनिया के अंत तक, उन्होंने कई चौंकाने वाली भविष्यवाणियां की हैं, जो सच हुई हैं। उन्होंने 12 साल की उम्र में अपनी आंखें खो दी थीं, लेकिन कहा जाता है कि उन्होंने भविष्य बताने की क्षमता हासिल कर ली थी। उनका असली नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा था।

Facebook



