पत्नी की बेल्ट से पीट-पीटकर की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

पत्नी की बेल्ट से पीट-पीटकर की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - April 4, 2021 / 07:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

बदायूं चार अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बिल्सी क्षेत्र में रविवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित रूप से बेल्ट से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि बिल्सी थाना क्षेत्र के एक गांव में राजेश नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी प्रेमलता (25) की घरेलू विवाद को लेकर बेल्ट से इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

मृतका के भाई पंकज का आरोप है कि उसकी बहन का पति उसे अक्सर प्रताड़ित करता था और शनिवार रात घरेलू विवाद के बाद राजेश ने उसकी बेइंतेहा पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई।

भाषा सं सलीम नेत्रपाल नोमान

नोमान