महिला कांस्टेबल का परीक्षा बिगड़ने पर पति ने डांटा तो पत्नी ने कर ली खुदकुशी
परीक्षा ठीक नहीं होने पर पति ने डांटा, तो पत्नी ने आत्महत्या की
जींद। महिला कांस्टेबल का पेपर अच्छे से न होने पर पति ने डांटा तो उसने कथित रूप से फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतका द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में ससुरालीजनों को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायकों का दिल्ली जाने का सिलसिला जारी, सभी कह रहे निजी काम से जा रहे राष्ट्रीय राजधानी
शहर थाना नरवाना पुलिस ने सुसाइड नोट को आधार मान मृतका के भाई की शिकायत पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, आत्महत्या के लिए मजबूर करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें: उपचुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व विधायक सहित दो नेताओं ने थामा भाजपा का दामन
पुलिस ने बताया कि मरने वाली महिला की पहचान प्रीति (21) के तौर पर की गयी है । उन्होंने बताया कि उसने बीती देर शाम कथित रूप से पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: समृद्धि की बिजली! जगमगाने वाली है छत्तीसगढ़ की किस्मत, गोबर से बनी बिजली से जगमगाएंगे गांव

Facebook



