पति नहीं बता रहा था ये चीज, तो पत्नी ने दायर की RTI, खबर पढ़कर चौंक जाएंगे शादीशुदा पुरुष

wife filed RTI against Husband : व्यक्ति कहीं काम करे या खुद का कोई बिजनेस उनसे सबसे ज्यादा पूछा जानें वाला सवाल है आप कितना कमाते हैं?

पति नहीं बता रहा था ये चीज, तो पत्नी ने दायर की RTI, खबर पढ़कर चौंक जाएंगे शादीशुदा पुरुष
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: October 3, 2022 2:12 pm IST

नई दिल्ली : wife filed RTI against Husband : व्यक्ति कहीं काम करे या खुद का कोई बिजनेस उनसे सबसे ज्यादा पूछा जानें वाला सवाल है आप कितना कमाते हैं? लोग आमतौर पर अपने परिवारवालों को इस बात की जानकारी दते हैं कि उनकी महीने की कमाई कितनी है। आदमी के विवाह के बाद पत्नी हमेशा अपने पति कि आय जानने की कोशिश करती है। लेकिन ऐसा नहीं होने पर दोनों के बीच विवाद होने लगता है।

यह भी पढ़े : 72 घंटे बाद 7 फीट के गहरे गड्ढे से बाहर निकले बाबा पुरुषोत्तमानंद, बोले- तीनों लोक का हुआ दर्शन, माता भगवती से हुआ साक्षात्कार 

पति के आय जानने के लिए पत्नी ने किया RTI का उपयोग

wife filed RTI against Husband : कई बार पति अपनी इनकम बताने से इनकार कर देते हैं, तो पत्नी के पास इसे मालूम करने के और भी तरीके हैं। हाल ही में ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां सूचना का अधिकार (RTI) के जरिए महिला ने अपने पति की आय की जानकारी मांगी है। सेंट्रल इंफॉर्मेशन कमीशन (CIC) ने इस मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को महिला को उसके पति की इनकम की जानकारी 15 दिन के भीतर मुहैया कराने का आदेश दिया है।

 ⁠

यह भी पढ़े : प्रदेश के गृहमंत्री के मन में उठी जिज्ञासा, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछना चाहते है ये सवाल  

CIPO ने पहले जानकारी देने से कर दिया इनकार

wife filed RTI against Husband : संजू गुप्ता नाम की महिला ने अपने पति की आय जानने के लिए RTI फाइल किया था। शुरुआत में बरेली के आयकर विभाग के केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी (CPIO) ने आरटीआई के तहत यह जानकारी देने से इनकार कर दिया, क्योंकि पति ने इसके लिए सहमति नहीं दी थी। इसके बाद महिला ने प्रथम अपीलीय प्राधिकरण (FAA) में अपील दायर करके मदद मांगी। एफएए ने CIPO के आदेश को बरकरार रखा, जिसके बाद गुप्ता ने सीआईसी के पास दूसरी अपील दायर कर दी।

यह भी पढ़े : Adipurush Teaser: आदिपुरुष का टीजर देख घूम गया लोगों का दिमाग, सैफ को देखकर बोले- ये रावण नहीं खिलजी है!

CIPO ने दिया था SC और HCs के फैसलों का हवाला

wife filed RTI against Husband : सेंट्रल इंफार्मेशन कमीशन ने इस मामले में 19 सितंबर को आदेश जारी किया। इसके लिए CIC ने सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट्स के फैसलों का हवाला दिया। CIC ने अपने ऑर्डर में कहा कि महिला को अपने पति की इनकम जानने का अधिकार है। इसलिए CIPO को 15 दिन के भीतर उनके पति की आय की जानकारी देनी चाहिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.