संभल (उप्र), 26 मार्च (भाषा) संभल के बनियाठेर क्षेत्र में आपसी कलह के चलते अपनी पत्नी की जहर देकर हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक तिवारी ने रविवार को दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि बनियाठेर थाना क्षेत्र के सराय सिकंदर गांव में मुकेश कुमार नामक व्यक्ति ने आपसी कलह के चलते शनिवार रात अपनी पत्नी जल धारा (45) को जहर खिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं सलीम दिलीप नरेश
नरेश