दिन भर इंस्टाग्राम चलाती थी पत्नी, पति ने टोका तो उठा ली ये खौफनाक कदम, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
दिन भर इंस्टाग्राम पर चलाती थी पत्नी, पति ने टोका तो उठा ली ये खौफनाक कदम, wife used to surf Instagram all day long, when husband objected, she took this horrifying step
Anti-Paper Leak Law
नोएडा: नोएडा में सोमवार सुबह कथित तौर पर पति द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ का इस्तेमाल करने से मना किए जाने पर नाराज महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना सेक्टर-39 क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी की है और मृतका की पहचान विशाखा के रूप में हुई है।
सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस को आज सुबह इस घटना के बारे में सूचना मिली थी। उन्होंने बताया, ‘‘मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच में पाया कि महिला ‘इंस्टाग्राम’ का उपयोग करती थी और उसका पति ऐसा करने के लिए उसे मना करता था। इसी बात से नाराज होकर महिला ने यह कदम उठाया।’’
सिंह ने बताया कि महिला की नौ वर्ष पहले शादी हुई थी और उसके दो बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों इस बारे में सूचना दे दी गई है और मामले में जांच जारी है।

Facebook



