क्या कांग्रेस की धर्म चौपाल से गलेगी चुनावी दाल? कमलनाथ सरकार के धर्म कर्म के कामों को गांव गांव जाकर गिनाएगी पार्टी

Will Congress get victory in mp election from Dharma Chaupal?

  •  
  • Publish Date - August 5, 2023 / 08:25 PM IST,
    Updated On - August 5, 2023 / 08:25 PM IST

Congress get victory in mp election from Dharma Chaupal: भोपाल। कांग्रेस ने चुनावों के पहले फिर हिंदुत्व का कार्ड खेला है…कांग्रेस अब गांव गांव में संतो, महंतों और पुजारियों के साथ चौपाल लगाने जा रही है…चौपाल में कांग्रेस कमलनाथ सरकार के धर्म कर्म के कामों को गिनाने की तैयारी में है…कांग्रेस भजन कीर्तनों के जरिए ये भी बताने की कोशिश में है कि बीजेपी सिर्फ हिंदुओं का इस्तेमाल वोटों के लिए करती है।

मध्यप्रदेश के चुनावों में किन मुद्दों पर चर्चा होने वाली है आप एक पोस्टर देखकर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं.. दरअसल कांग्रेस हिंदुत्व के एजेंडे पर अपने तेवर साफ कर दिये हैं…अब कांग्रेस का पुजारी प्रकोष्ठ गांव गांव में चौपाल लगाकर ये बतलाने की कोशिश में है कि हिंदुओं की असली हमदर्द कांग्रेस पार्टी ही है…कांग्रेस का दावा है कि गांव गांव में लगने वाली चौपालों के जरिए ये बताया जाएगा कि कमलनाथ सरकार ने महांकाल कॉरिडोर का विस्तार किया था…महेश्वर, महांकालेश्वर और ओंकारेश्वर के बीच ओम सर्किट बनाने का प्रोजेक्ट लाए थे…श्रीलंका में सीता माता का मंदिर बनवाने की तैयारी थी…पुजारियों के मानेदय को बढ़ाया था…3000 स्मार्ट गौशाला बन रहीं थी…राम वन पथ गमन के प्रोजेक्ट पर तेज़ी से काम हो रहा था…क्षिप्रा और नर्मदा नदी की स्वच्छता को लेकर बड़े अभियान चलाए जा रहे थे लेकिन बीजेपी ने सरकार गिरवा दी।

read more: हिलशॉ समूह ने पट्टे पर विमान देने के संयुक्त उपक्रम से जुड़कर विमानन क्षेत्र में रखा कदम

कांग्रेस नेताओं का दावा है कि धार्मिक समरसता को बनाए रखने के लिए जितना काम कांग्रेस कर सकती थी वो वादे के मुताबिक सरकार में रहते किया गया। जाहिर है कांग्रेस को हार्डकोर हिंदुत्व के रास्ते पर चलता देखने के बाद बीजेपी की सांस फूलने लगी है…बीजेपी को लगने लगा है कि अगर हिंदुओं के वोट बंटे तो कांग्रेस को सीधा फायदा होगा…लिहाजा बीजेपी ये दावा कर रही है कि सरकार में रहते हुए न सिर्फ बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थदर्शन यात्रा करवाई जा रही है…बल्कि उज्जैन में महाकाल लोक के बाद छिंदवाड़ा में 314 करोड़ में हनुमान मंदिर लोक, सलकनपुर में श्रीदेवी महालोक, सागर में रविदास धाम, दतिया में पीतांबरा लोक, ओरछा में 176 करोड़ में रामराजा लोक, चित्रकूट में 100 करोड़ में रामपथ गमन लोक, इंदौर में 25 करोड़ में अहिल्यानगरी लोक, 10 करोड़ में जानापाव लोक, ओंकारेश्वर में 2200 करोड़ में ओंकारेश्वर लोक बन रहा है…ग्वालियर में शनि लोक और बड़वानी में नाग लोक बनाने की तैयारी है। हालांकि बीजेपी नेता कांग्रेस की नीयत पर सवाल खड़ा कर रहे हैं…

read more: ज्ञानवापी परिसर में वैज्ञानिक सर्वेक्षण का काम दूसरे दिन शाम तक चला, मुस्लिम पक्ष भी शामिल

दरअसल कांग्रेस ने साल 2018 के बाद से अपनी इमेज काफी हद तक बदली है…अल्पसंख्यकों की वकालत करने वाली कांग्रेस अब खुलकर बहुसंख्यकों की चर्चा करने लगी है…कांग्रेस कार्यकर्ता एक कदम आगे चलकर पार्टी मुख्यलायों में हिंदुओं के तीज त्योहार भी मना रहे हैं…लेकिन बीजेपी कांग्रेस के दावे देखकर वोटर कन्फ्यूज़ है…कि आखिर हिंदुओं का असल हमदर्द कौन है।

नवीन कुमार सिंह,आईबीसी 24 भोपाल