Ravi Shankar Prasad targeted A Raja : क्या अन्य धर्मों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों का इस्तेमाल करेगी DMK? रविशंकर प्रसाद ने ए राजा पर साधा निशाना

Ravi Shankar Prasad targeted A Raja : ए राजा ने भारत देश के साथ ही भगवान राम और हनुमान जी को लेकर आपत्तिजनक बातें कही हैं।

  •  
  • Publish Date - March 5, 2024 / 02:10 PM IST,
    Updated On - March 5, 2024 / 02:10 PM IST

Ravi Shankar Prasad targeted A Raja

नई दिल्ली : Ravi Shankar Prasad targeted A Raja : तमिलनाडु में डीएमके नेता ए. राजा का एक बयान सामने आने के बाद से बवाल मचा हुआ है। ए राजा ने भारत देश के साथ ही भगवान राम और हनुमान जी को लेकर आपत्तिजनक बातें कही हैं। उनके इस बयान के बाद से भाजपा लगातार उनपर निशाना साध रही है, तो वहीं कई धर्मगुरु भी उनके इस बयान से नाराज है।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्गज नेता और विधायक समेत कई लोगों ने थामा भाजपा का दामन 

सांसद रविशंकर प्रसाद ने ए राजा पर साधा निशाना

Ravi Shankar Prasad targeted A Raja :  इसी बीच भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने डीएमके नेता ए राजा की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि, उन्होंने (ए राजा) कहा कि हम ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की’ को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।” जय’… क्या सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे इससे सहमत हैं? क्या डीएमके अन्य धर्मों के देवताओं के खिलाफ ऐसी अपमानजनक टिप्पणियों का इस्तेमाल करेगी? हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।” कृपया हिंदू आस्था को इस प्रकार लज्जित न करें।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp