मूसेवाला की मां की चेतावनी, कहा- बेटे को इंसाफ नहीं मिला तो करूंगी प्रदर्शन

मूसेवाला की मां की चेतावनी, कहा- बेटे को इंसाफ नहीं मिला तो करूंगी प्रदर्शन Will start protesting if son doesn't get justice: Moosewala mother

  •  
  • Publish Date - August 21, 2022 / 08:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

मानसा (पंजाब),  singer sidhu moosewala death case : दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मां ने रविवार को कहा कि अगर उनके बेटे को जल्द न्याय नहीं मिला तो वह अपने पति के साथ प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने कहा कि घटना को हुए तीन महीने से अधिक समय बीत चुका है लेकिन, असली अपराधी अभी तक जेल नहीं भेजे गये हैं।

अपने पति बलकौर सिंह के साथ अपने घर पर गायक के प्रशंसकों को संबोधित करते हुए चरण कौर ने कहा कि उनके बेटे की हत्या को काफी समय हो गया है, लेकिन असली अपराधी अभी तक जेल नहीं भेजे गये हैं। सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी।

यह भी पढ़ेंः  गाय से इतना लगाव कि 4 दिन के शोक में डूबा पूरा परिवार, ब्राह्मण भोज के साथ निभाई गई ये परंपरा

मूसेवाला की कथित तौर पर हत्या करने वाले छह आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है, दो पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं जबकि एक अभी भी फरार है। कौर ने कहा कि हमने सरकार और पुलिस के साथ पूरा सहयोग किया लेकिन अभी तक हमें न्याय नहीं मिला है।

यह भी पढ़ेंः  इन 25 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, लगाया गया धारा-144, इस वजह से सरकार ने लिया फैसला

कौर ने चेतावनी देने के लहजे में कहा कि अगर उनके बेटे को जल्द न्याय नहीं मिला, तो वह और उनके पति प्रदर्शन शुरू कर देंगे। आठ जून को ”अंतिम अरदास” में गायक के पिता ने कहा था कि जब तक गायक को न्याय नहीं मिल जाता वे चैन से नहीं बैठेंगे। लॉरेंस-बिश्नोई गिरोह का सदस्य, कनाडा स्थित गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

हालांकि, पुलिस का कहना है कि मूसेवाला की हत्या पिछले साल हुई युवा अकाली नेता विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या के प्रतिशोध में की गई।

और भी है बड़ी खबरें…