क्या सुलझ पाएगा पंजाब का सियासी विवाद? 14 अक्टूबर को कांग्रेस महासचिव और प्रदेश प्रभारी से मुलाकात करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू
Will the political dispute of Punjab be resolved? Wajot Singh Sidhu will meet Congress General Secretary and state in-charge on October 14
नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू आगामी 14 अक्टूबर को पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी हरीश रावत से मुलाकात करेंगे। हरीश रावत ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
read more : अमित खरे होंगे प्रधानमंत्री मोदी के नए सलाहकार, देश को नई शिक्षा नीति देने में निभाई थी अहम भूमिका
उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी से जुड़े कुछ संगठनात्मक मामलों को लेकर 14 अक्टूबर को शाम छह बजे मुझसे और वेणुगोपाल जी से मुलाकात करेंगे।’’ कांग्रेस महासचिव रावत के मुताबिक, यह मुलाकात वेणुगोपाल के कार्यालय में होगी।
read more : बड़ी दुर्घटना! एक साथ 22 लोगों की मौत, यहां नदी में गिरी बस, 16 लोग घायल
उल्लेखनीय है कि सिद्धू ने 28 सितंबर को कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में सिद्धू ने कहा था कि वह पार्टी की सेवा करना जारी रखेंगे। उन्होंने पत्र में लिखा था, ‘‘किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व में गिरावट समझौते से शुरू होती है, मैं पंजाब के भविष्य और पंजाब के कल्याण के एजेंडे को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकता हूं।’’
read more : स्मार्ट कार्ड के जरिये अदालतों में मिलेगा प्रवेश! कोर्ट में गोलीकांड के बाद बार संगठन की मांग
कांग्रेस आलाकमान ने अब तक सिद्धू का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। सूत्रों का कहना है कि 14 अक्टूबर की बैठक के बाद कुछ बिंदुओं पर सहमति बनेगी और फिर सिद्धू अपना इस्तीफा वापस लेने की घोषणा कर सकते हैं।

Facebook



