अमित खरे होंगे प्रधानमंत्री मोदी के नए सलाहकार, देश को नई शिक्षा नीति देने में निभाई थी अहम भूमिका
Amit Khare will be Prime Minister Modi's new advisor, played an important role in giving new education policy to the country
नई दिल्लीः 1985 बैच के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अमित खरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति की अनुशंसा के बाद मंगलवार को उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया गया। उनका कार्यकाल दो वर्षों के लिए है।
read more : स्मार्ट कार्ड के जरिये अदालतों में मिलेगा प्रवेश! कोर्ट में गोलीकांड के बाद बार संगठन की मांग
इससे पहले अमित खरे शिक्षा तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वह 30 सितंबर को उच्च शिक्षा सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। करीब 34 सालों बाद देश में नई शिक्षा नीति लागू में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा इंटरनेट मीडिया को लेकर नियम तय करने में भी उनका योगदान रहा।
Appointments Committee of the Cabinet has approved appointment of Amit Khare as Advisor to the Prime Minister, Prime Minister's Office, in the rank and scale of Secretary to Govt of India, on contract basis, initially for two years or until further orders, whichever is earlier. pic.twitter.com/5vbWRyG9Cn
— ANI (@ANI) October 12, 2021

Facebook



