ट्रेन यात्रियों को बड़ी सौगात, अब बिना टिकट के कर सकते हैं ट्रेन में सफर, TTE भी नहीं लेगा जुर्माना.!
ट्रेन यात्रियों को बड़ी सौगात, अब बिना टिकट के कर सकते हैं ट्रेन में सफर, TTE भी नहीं लेगा जुर्माना.! without ticket train in can do travel
How to get refund if train is missed, know here
नईदिल्ली। without ticket train भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई सुविधाएं दी है। लेकिन आज हम आपको ऐसी खास सुविधा के बारे में बताने जा रहे है। जिसमें आप बिना टिकट के भी ट्रेन में सफर कर सकते है।
without ticket train दरअरसल, रेलवे ने यात्रियों को ध्यान में रखकर एक नया कदम उठाया है। अगर आप जल्दबाजी में बिना टिकट के ट्रेन में सफर कर रहे है तो आप ट्रेन में डेबिट कार्ड से ट्रेन में बैठकर टिकट बनवा सकते है। ट्रेन में चढ़ने के बाद कार्ड से पेमेंट करके भी बनवा सकते हैं।
Read More: शादी टूटने के डर से यहां की लड़कियां करा रही है खतरनाक सर्जरी, सामने आए 15 से ज्यादा मामले
आपको बता दें कि कई यात्री को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता। ऐसे में रेलवे भारी पेनाल्टी वसूलती है। लेकिन अब इस पेनाल्टी को आप कार्ड से भी पेमेंट कर सकते है। रेलवे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को निर्बाध गति से चलाने के लिए इन्हें 4ळ से जोड़ रहा है।

Facebook



