युवती ने तीस हजारी अदालत में वकील पर कक्ष में बलात्कार का आरोप लगाया

युवती ने तीस हजारी अदालत में वकील पर कक्ष में बलात्कार का आरोप लगाया

युवती ने तीस हजारी अदालत में वकील पर कक्ष में बलात्कार का आरोप लगाया
Modified Date: August 8, 2024 / 10:39 pm IST
Published Date: August 8, 2024 10:39 pm IST

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में एक युवती ने तीस हजारी अदालत के एक अधिवक्ता पर ‘चैंबर’ में दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि युवती (21) ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी ने उसे 27 जुलाई को नौकरी देने के बहाने बुलाया और उसके साथ जबरदस्ती की।

एक अधिकारी ने युवती की शिकायत के हवाले से कहा कि वकील ने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे और उसने 1500 रुपये देकर उसे वहां से चले जाने को कहा।

 ⁠

युवती ने घर पहुंचकर अपनी चाची को घटना की जानकारी दी जिसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।

अधिकारी ने बताया कि सब्जी मंडी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

भाषा शुभम पवनेश

पवनेश प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में