Women Breaks Train Window: रेलवे एसी कोच में चीख-पुकार के बीच महिला ने तोड़ा कांच, बच्चे के सामने हुई नाटकीय घटना, वायरल वीडियो ने हिला दिया सोशल मीडिया…
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ट्रेन के एसी कोच की खिड़की तोड़ते हुए दिखाई दे रही है।
Women Breaks Train Window/ image source: IBC24
- ट्रेन के एसी कोच में महिला ने खिड़की तोड़ी
- महिला मानसिक रूप से परेशान थी
- महिला के साथ एक छोटा बच्चा मौजूद था
Women Breaks Train Window: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ट्रेन के एसी कोच की खिड़की तोड़ते हुए दिखाई दे रही है। वीडियो में देखा गया कि महिला काफी परेशान और गुस्से में है। बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान उसके बटुए की चोरी हो गई थी, जिसके बाद उसने मदद के लिए रेलवे स्टाफ और अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। गुस्से में महिला ने बार-बार खिड़की पर वार किया और आखिरकार कांच को तोड़ दिया।
कोच के अंदर कांच के टुकड़े मिले
Women Breaks Train Window: वीडियो में कोच के अंदर कांच के टूटे टुकड़े पूरे इलाके में फैलते दिखते हैं। आसपास बैठे यात्री उसे रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन महिला किसी की नहीं सुनती। इस दौरान महिला के साथ एक छोटा बच्चा भी मौजूद है, जिसे उनका बेटा माना जा रहा है। लोग यह देखकर चिंता में पड़ जाते हैं कि बच्चे पर इस घटना का क्या असर पड़ेगा।
प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @PRAMODRAO278121 नाम के यूजर ने यह वीडियो शेयर किया। कैप्शन में लिखा गया कि महिला इंदौर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में अपने पर्स की चोरी के बाद परेशान हो गई थी। उसने RPF (Railway Protection Force) से मदद मांगी, लेकिन उन्हें कोई सहायता नहीं मिली। महिला ने अपने गुस्से में खिड़की तोड़ दी, और वीडियो में यह पूरी घटना कैद हो गई। अब तक यह वीडियो 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आई सामने
Women Breaks Train Window: इस घटना ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच अलग-अलग प्रतिक्रियाएं पैदा की हैं। कुछ लोग महिला के व्यवहार पर हैरान और चिंतित हैं, तो कुछ लोग RPF और रेलवे स्टाफ की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं।
इन्हें भी पढ़ें :-

Facebook



