शादीशुदा महिला को चढ़ा इश्क का बुखार, पति और 3 बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ हुई फरार, फिर हुआ ऐसा कि…

शादीशुदा महिला को चढ़ा इश्क का बुखार, पति और 3 बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ हुई फरारः Woman eloped with lover leaving children and husband

  •  
  • Publish Date - January 11, 2023 / 11:26 PM IST,
    Updated On - January 11, 2023 / 11:26 PM IST

Bhabhi run away from home to marry Devar

कोटा: Woman eloped with lover  शादीशुदा महिला को इश्क का ऐसा परवान चढ़ा कि अपने पति और 3 बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग भाग गई। मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्‍चों को पालने में असमर्थ पति उनको मां के पास उसके प्रेमी के घर छोड़ आया। राजस्थान की कोटा शहर की अजब प्रेम की गजब कहानी में नया मोड़ तब आया जब प्रेमी की मां ने अपने बेटी की प्रेमी के बच्‍चों को सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता विभाग ले गई। विभाग ने बच्‍चों को बाल कल्‍याण समिति के समक्ष प्रस्‍तुत किया।

Read More : अगर आप भी लगाना चाहते हैं ऐसे उद्योग, तो सरकार करेगी आपकी मदद, मिलेगा इतने लाख का अनुदान, ऐसे ले सकते हैं लाभ

Woman eloped with lover  बाल कल्‍याण समिति के सदस्‍य विमल जैन, मधुबाला शर्मा व आबिद अब्‍बासी की मौजूदगी में दोनों बच्‍चों की काउंसलिंग की गई और उनको एक दिन के लिए वापस पिता को सुपुर्द दिया। साथ ही यह तय किया अब बच्‍चों के संबंध में फैसला लिया जाएगा कि आखिर वे किसके पास रहेंगे?

Read More : राजधानी में होगी हल्की बारिश, कई हिस्सों में छाए रहेंगे घने कोहरे, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

शादीशुदा महिला द्वारा तीन बच्‍चों को छोड़कर प्रेमी के पास रहने के लिए उसके घर चले जाने का मामला पहले तो ज्‍यादा लोगों को पता नहीं था, मगर बाद में तीन बच्‍चे सामाजिक न्‍याय एवं आधिकारिता विभाग की टीम के सामने लाए गए तो पूरे शहर में यह मामला चर्चा का विषय बन गया।