Faridabad News / Image Source ; IBC24
Faridabad News फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। महिला को लिफ्ट देने के बहाने चलती गाड़ी में उससे गैंग रेप करने वाले आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। फरीदाबाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के रहने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल यादव ने पुष्टि की है कि आरोपी वर्तमान में फरीदाबाद में ही रह रहे थे और अब उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।
Faridabad News मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता देर रात 8:30 बजे अपनी सहेली के घर जा रही थी। पीड़ित की उसकी माँ से कहासुनी हो गयी थी। पीड़ित ने अपनी बहन को फ़ोन करके बताया की वह तीन घंटे बाद वापस आ जाएगी। देर रात करीब 12:00 बजे पीड़िता कहीं जाने के लिए सवारी का इंतजार करने लगी। इसी दौरान युवती के पास आकर एक वैन रुकी ,जिसमें दो युवक पहले से बैठे हुए थे।
Faridabad News युवकों ने लिफ्ट देने के बहाने उसे गाड़ी में बैठाया। आरोप है कि लिफ्ट देने के बाद दोनों युवक वैन को गुरुग्राम रोड की ओर ले गए। फरीदाबाद गुरुग्राम रोड स्थित हनुमान मंदिर से आगे जाकर आरोपी कार चलाता रहा जबकि दूसरे ने महिला से रेप किया। 2 घंटे तक आरोपी वैन को फरीदाबाद गुरुग्राम रोड पर घुमाता रहा। देर रात 3:00 बजे आरोपियों ने पीड़िता को चलती वैन से फेंका और भाग गए।
इन्हें भी पढ़ें:-