नैनीताल के धानाचूली में तेंदुए के हमले में महिला की मौत, एक पखवाड़े में तीसरी घटना
नैनीताल के धानाचूली में तेंदुए के हमले में महिला की मौत, एक पखवाड़े में तीसरी घटना
नैनीताल, 11 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड में नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक में रविवार को एक तेंदुए ने एक महिला पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नैनीताल जिले में तेंदुए के हमले में महिला की मौत की एक पखवाड़े में यह तीसरी घटना है।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 12 बजे खुटियाखाल क्षेत्र के धानाचूली में हुई जब गंगा देवी (35) अपने मवेशियों के लिए चारा लाने जंगल में गयी थी। जंगल में दो किलोमीटर अंदर देवी का शव बरामद हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
तेंदुए के हमले में महिला की मौत के बाद स्थानीय लोगों में तनाव और गुस्सा फैल गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में बार-बार तेंदुआ दिखाई देने के बावजूद वन विभाग ने लोगों की सुरक्षा के लिए कोई एहतियाती कदम नहीं उठाया।
इससे पहले, पिछले साल 26 दिसंबर को धारी ब्लॉक और 30 दिसंबर को ओखलकांडा ब्लॉक में भी तेंदुए के हमले की दो घटनाएं हुई थीं जिनमें दो महिलाओं की मौत हो गयी थी।
भाषा सं दीप्ति
सिम्मी
सिम्मी

Facebook


