ड्रिंक एंड ड्राइव केस में फंसे भतीजे को बचाने थाने में धरने पर बैठीं महिला विधायक, कहा- ‘बच्चे हैं, पार्टी कर लेते हैं

Woman MLA clashed with police to save nephew trapped in drink and drive case, said- 'There are children, let's have a party'

  •  
  • Publish Date - October 19, 2021 / 12:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

जोधपुरः राजस्थान में ड्रिंक एंड ड्राइव केस में फंसे अपने भतीजे का बचाने के लिए कांग्रेस की एक महिला विधायक पुलिस वालों से भिड़ गई। देर तक थाने में वह धरने में बैठ गई। इतनी ही नहीं पुलिस को बच्चे होने की दलील भी दी। विधायक ने कहा कि थोड़ी बहुत पी ली तो क्या होता है सबके बच्चे पीते हैं। ये पूरा मामला जोधपुर के रातानाडा थाना का है।

READ MORE : पेट दर्द की शिकायत लेकर आए शख्स के पेट में फंसा मिला मोबाइल, डॉक्टर भी रह गए हैरान

दरअसल, सत्ताधारी कांग्रेस की शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक मीना कंवर के भतीजे को पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ चालान की कार्यवाही भी कर दी। इसके बाद विधायक ने अपने भतीजे को बचाने के लिए थाने पर फोन किया, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद विधायक मीना कंवर अपने पति उम्मेद सिंह के साथ रातानाडा थाने पहुंच गईं और पुलिसकर्मियों से उलझ गईं। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

READ MORE : कैबिनेट के फैसले: किसानों और गरीबों को मिलेगी अलग-अलग सब्सिडी, आदिवासी परिवारों को घर पर मिलेगा राशन, बारिश से खराब फसल पर ​मुआवजा 

वीडियो में विधायक मीना कंवर कहती हैं कि मैंने आपको फोन करके रिक्वेस्ट किया था लेकिन आप नहीं माने। मुझे थाने आना पड़ा। उम्मेद सिंह ने यह भी कहा कि कल ही आपके थाने का थानेदार और बाकी सस्पेंड हुए हैं। भूल गया क्या? बहरहाल, डीसीपी के हस्तक्षेप के बाद गाड़ी छोड़ी गई लेकिन कोई भी अधिकारी इस घटना को लेकर कुछ भी बोलने से बच रहा है।