राजस्थान के अलवर जिले में जमीन को लेकर झगड़ा, महिला की गोली मारकर हत्या

राजस्थान के अलवर जिले में जमीन को लेकर झगड़ा, महिला की गोली मारकर हत्या

  •  
  • Publish Date - November 28, 2025 / 04:59 PM IST,
    Updated On - November 28, 2025 / 04:59 PM IST

जयपुर, 28 नवंबर (भाषा) राजस्थान के अलवर जिले में जमीन विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प के दौरान शुक्रवार सुबह एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना नौगांवा थाना क्षेत्र के रायसिख बास गांव की है, जहां एक ही परिवार के दो पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर लाठियों और पत्थरों से हमला किया।

पुलिस के अनुसार विवाद के बाद एक पक्ष ने गोली चला दी, जो 50 साल की दीपो बाई की गर्दन के पास लगी और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के लिए चार संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

पुलिस ने बताया, ‘तीन बीघा जमीन को लेकर करीब 20 दिन से झगड़ा जारी था। दीपो बाई के पति चरण सिंह दो बीघा जमीन पर खेती करते थे जबकि बाकी एक बीघा पर उनका चचेरा भाई जंगीर खेती कर रहा था।”

पुलिस का कहना है कि शुक्रवार सुबह जंगीर सिंह सात-आठ लोगों के साथ पिस्तौल और डंडे लेकर आया और चरण सिंह के घर पर हमला कर दिया।

पुलिस ने कहा कि पत्थरबाजी के दौरान उसने कथित तौर पर गोली चला दी जिससे दीपो बाई की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि हमले में घायल हुए दीपो के पति चरण सिंह, बेटों कुलदीप व कुलवंत, और दो अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

भाषा पृथ्वी

जोहेब

जोहेब