निकाय चुनाव में बुर्कानशी मतदाताओं के लिए महिला अफसर रहेंगी तैनात, पहचान में जताई आपत्ति तो अधिकारी इनसे निपटेंगे.. SEC ने दिए आदेश
Women officers will be deployed for Burkanshi voters in civic elections, if the objections raised in recognition
रायपुर, छत्तीसगढ़। निकाय चुनाव में बुर्कानशी मतदाताओं पर नजर टिकी रहेगी। इनके लिए महिला अफसरों की तैनाती रहेगी। आपत्ति अगर पहचान में आपत्ति जताई तो अफसर इनसे निपटेंगे।
पढ़ें- भारत में ओमिक्रोन से फरवरी में आएगी तीसरी लहर..कोविड सुपरमॉडल कमिटी ने दी चेतावनी
आपत्ति जताने पर महिला अफसर इनकी जांच अपने तरीके से करेंगे।
बता दें भाजपा की ओर से फर्जी वोटिंग होने की आशंका जताई गई थी। इसे लेकर SEC ने निकाय चुनाव के महिला अफसरों की तैनाती के आदेश दे दिए हैं।

Facebook



