Women Reservation Bill Passed : नए संसद भवन ने पहले बिल में ही रचा इतिहास,”दो तिहाई बहुमत से पास हुआ ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’
Women reservation bill passed in Lok Sabha,: लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास, नए भवन में पर्चियों से कराई कई वोटिंग
Women Reservation Bill Passed in loksabha
Women Reservation Bill Passed in loksabha : नईदिल्ली। लोकसभा में लंबी बहस के बाद महिला आरक्षण बिल बुधवार शाम को पास हो गया। महिला आरक्षण विधेयक के पक्ष में 454 वोट पड़े। लोकसभा में ये बिल दो तिहाई बहुमत से पास हो गया है। इस बिल के विरोध में केवल दो मत पड़े हैं।
इसके पहले लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर वोटिंग हुई, यह तय किया गया था कि सदस्य विधेयक के पक्ष में अपना वोट दर्ज कराने के लिए एक पर्ची भरेंगे, स्लिप का हरा हिस्सा हां यानी समर्थन दर्शाता है, जबकि लाल हिस्सा नहीं दर्शाता है। इस पर्ची में सदस्यों को अपना नाम, आईडी नंबर, निर्वाचन क्षेत्र भरना होगा। सदस्यों को बिल के लिए अपना वोट दर्ज करने के लिए एक पर्ची भरनी होगी, जो लोग वोटिंग से अनुपस्थित रहना चाहते हैं वे पीली पर्ची मांग सकते हैं, एक बार जब सदस्य अपनी पर्चियां भर देंगे, तो सदन के अधिकारी गिनती के लिए पर्चियां एकत्र करेंगे।
Special Parliament Session Live: आज नई संसद में कार्यवाही का दूसरा दिन है। लोकसभा में आज महिला आरक्षण बिल पर चर्चा होने के बाद महिला आरक्षण बिल पास हो गया। सबसे पहले कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने लोकसभा में बिल के प्रावधानों के बारे में सदन में जानकारी दी। इसके बाद कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने ऐलान किया कि कांग्रेस महिला आरक्षण बिल का समर्थन करती है। वहीं, शाम को राहुल गांधी ने इस बिल पर अपनी बात रखी, उन्होंने इसका समर्थन किया। साथ ही मोदी सरकार पर निशाना भी साधा। वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि दुर्गा, सरस्वती और लक्ष्मी तीन स्वरूप हैं देवियों के। मां दुर्गा शक्ति स्वरूपा हैं, सरस्वती विद्या औऱ मां लक्ष्मी वैभव का स्वरूप हैं, इन तीनों स्वरूपों ने हमारे पुर्खों ने मां की ही कल्पना की है, साथ ही कहा कि मेरी अपील है कि सभी लोग इस बिल का समर्थन करें।

Facebook



