Smriti Irani
Smriti Irani: मासिक धर्म के दौरान छुट्टी को लेकर लंबे समय से चर्चाएं की जा रही थी कि महिलाओं के मासिक धर्म के समय छुट्टी देनी चाहिए या नहीं इसे लेकर बात की गई। आज राज्यसभा में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने जवाब देते हुए कहा कि, महिलाओं का मासिक धर्म कोई विकलांगता नहीं इसलिए पेड लीव देने की जरूरत नहीं है। इतनी हीं उन्होंने कहा कि यह कोई विकलांगता नहीं बल्कि जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
Smriti Irani: इसके साथ ही स्मृति ईरानी ने कहा कि मासिक धर्म एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। सिर्फ कुछ महिलाओं को उन दिनों में जटिलताओं का सामना करना पड़ता है। ज्यादातर मामलों में सामान्य तौर पर कुछ खास दिक्कत नहीं होती। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मासिक धर्म को दौरान महिलाओं को छुट्टी देने की ऐसी किसी नियम की जरूरत नहीं है।
“महिलाओं का मासिक धर्म कोई विकलांगता नहीं इसलिए पेड लीव देने की जरूरत नहीं है”
राज्यसभा में स्मृति इरानी का जवाब @SmritiIraniOffc @smritiirani #SmritiIrani #Menstruation pic.twitter.com/0fHMkrIz1X
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) December 14, 2023