सिलक्यारा सुरंग में पाइप डालने का काम पूरा, श्रमिकों को जल्द बाहर निकाल लिया जाएगा: धामी

सिलक्यारा सुरंग में पाइप डालने का काम पूरा, श्रमिकों को जल्द बाहर निकाल लिया जाएगा: धामी

  •  
  • Publish Date - November 28, 2023 / 02:42 PM IST,
    Updated On - November 28, 2023 / 02:42 PM IST

उत्तरकाशी, 28 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि सिलक्यारा सुरंग के मलबे में से बचाव पाइप डालने का काम पूरा हो गया है और सुरंग में पिछले 16 दिन से फंसे हुए 41 मजदूरों को जल्द ही बाहर निकाल लिया जाएगा।

बचाव कर्मियों ने सुरंग में मलबे में 60 मीटर तक ड्रिलिंग का काम मंगलवार दोपहर तक पूरा कर लिया।

धामी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘बाबा बौखनाग के अपार आशीर्वाद से, देश के करोड़ों नागरिकों की प्रार्थनाओं के फलस्वरूप और अभियान में लगीं बचाव एजेंसियों के अथक प्रयासों के कारण सुरंग में पाइप डालने का काम पूरा हो गया है और हमारे भाइयों को जल्द ही बाहर निकाल लिया जाएगा।’’

सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था और 41 मजदूर इसके अंदर फंस गए थे।

भाषा वैभव नरेश

नरेश