छुट्टियां बिताने आए परिवार पर टूटा कहर, स्वीमिंग पूल में डूबने से बेटे की मौत

छुट्टियां बिताने आए परिवार पर टूटा कहर : Wreak havoc on family who came to spend holidays, son dies due to drowning in swimming pool

  •  
  • Publish Date - November 2, 2022 / 12:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

4 people of the same family drown in Yamuna river

पणजी : मुंबई से गोवा में अपने माता-पिता के साथ छुट्टियां मनाने आये छह वर्षीय एक बच्चे की एक होटल के स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। कलंगुट के पुलिस निरीक्षक दत्तगुरु सावंत ने संवाददाताओं को बताया कि उत्तरी गोवा जिले के कैंडोलिम इलाके में स्थित एक होटल में मंगलवार को इस घटना के बारे में पुलिस को फोन पर सूचना मिली थी।

Read more : ‘भारत जोड़ो यात्रा को मिला इस मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री का साथ, ज्वाइन करेंगी कांग्रेस?

उन्होने बताया कि शव को पानी से बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि लड़का और उसके माता-पिता कुछ दिन पहले गोवा पहुंचे थे।