देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के नए वेरिएंट, बढ़ते मामले को लेकर सरकार ने लिया ये फैसला

XBB variant cases are on the rise in India ! कोरोना के मामले बढ़ने लगे है। कोरोना के बढ़ते मामले ने एक बार ​फिर देश की चिंता बढ़ा ​दी है

देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के नए वेरिएंट, बढ़ते मामले को लेकर सरकार ने लिया ये फैसला

Female corona positive case in MP Jabalpur

Modified Date: January 5, 2023 / 04:20 pm IST
Published Date: January 5, 2023 3:55 pm IST

नई दिल्ली। XBB variant cases in india भारत में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे है। कोरोना के बढ़ते मामले ने एक बार ​फिर देश की चिंता बढ़ा ​दी है। भारत में ओमिक्रॉन का नया वेरिएंट XBB.1.5 देखा गया है। देश में इस महामारी के 5 केस सामने आ चुके है। बताया जा रहा है कि पॉजिटिव पाए गए सभी मरीज गुजरात, कर्नाटक और राजस्थान में मिले हैं।

Read More: Hockey world cup 2023 : 13 जनवरी से भुवनेश्वर और राउरकेला में शुरू हो रहे टूर्नामेंट के मैच, चिली के कोच डबंच ने किया जीत का दावा 

XBB variant cases in india जानकारी के अनुसार, भारत में XBB वेरिएंट के 6 महीने से कम समय में 40 फीसदी से ज्यादा मामले आ चुके है। अमेरिका में तबाही मचाने वाले इस वेरिएंट से क्या भारत में लोगों को डरने की जरुरत है? आइए जानते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि भारत में गुरुवार को कोविड संक्रमणों में मामूली वृद्धि देखी गई है। सूत्रों ने कहा कि हवाई अड्डों, बंदरगाहों, भू बंदरगाहों पर 24 दिसंबर से तीन जनवरी के बीच अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच के दौरान 11 प्रकार के कोरोना वेरिएंट मिले हैं।

 ⁠

Read More: Royal Enfield : एडवेंचर राइडिंग के लिए 650cc इंजन के साथ आ रही Super Meteor, लॉन्चिंग डेट से लेकर कीमत तक जानें सबकुछ 

भारत में जहां एक तरफ XBB ने चिंता बढ़ा रखी है, वहीं दूसरी तरफ कोरोना के वैरिएंट BA.2.75 ने भी सबको डरा रखा है। हालांकि, इस दौरान बीमारी की गंभीरता या अस्पताल में भर्ती होने में कोई बढ़ोतरी नहीं देखी गई है। ऐसे में अन्य देशों में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच भारत ने बचाव के लिए कदम उठाना शुरू कर दिए हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।