चलती कार में लगी भीषण आग, वीडियो देख सहम जाएंगे आप
चलती कार में लगी भीषण आग, वीडियो देख सहम जाएंगे आप! XUV car became a ball of fire on the middle road
नईदिल्ली। XUV car became a ball of fire देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर से सटे नोएडा के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक एक्स्यूवी कार में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग इतनी भयानक थी कि पलक झपकते ही पूरी गाड़ी को आग ने घेर लिया। आग लगते ही कार ड्राइवर तत्काल अपनी गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई।
XUV car became a ball of fire हालंकि आग लगने से कोई हताहत की खबर नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगी है।
जानकारी के अनुसार, नोएडा के सबसे बिजी ट्रैफिक वाले रोड पर दोपहर के समय में एक एक्सयूवी कार जिसे वंशज गोयल जो कि दिल्ली के रहने वाले हैं, वे अपने फ्लैट को देखने नोएडा के सेक्टर 41 जा रहे थे। इसी दौरान अचानक कार में आग लग गई।
नोएडा के सेक्टर 15ए के पास डीएनडी रोड पर एक XUV कार आग का गोला बन गई. pic.twitter.com/0Q5QUnRPSD
— Sweta Gupta (@swetaguptag) September 29, 2022

Facebook



