असम में 36 करोड़ रुपये मूल्य की ‘याबा’ गोलियां जब्त, एक गिरफ्तार

असम में 36 करोड़ रुपये मूल्य की ‘याबा’ गोलियां जब्त, एक गिरफ्तार

असम में 36 करोड़ रुपये मूल्य की ‘याबा’ गोलियां जब्त, एक गिरफ्तार
Modified Date: December 2, 2024 / 07:53 pm IST
Published Date: December 2, 2024 7:53 pm IST

गुवाहाटी, दो दिसंबर (भाषा) असम के सिलचर में सोमवार को 36 करोड़ रुपये मूल्य की ‘याबा’ गोलियां जब्त की गईं। मादक पदार्थ की जब्ती के इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने यह जानकारी दी।

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में बताया, ‘‘विश्वसनीय खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए कछार पुलिस ने आज सिलचर में एक विशेष अभियान चलाया और दो वाहनों को रोककर तलाशी ली एवं एक व्यक्ति को पकड़ा।’’

उन्होंने बताया कि तलाशी में 1,20,000 ‘याबा’ गोलियों वाले 12 पैकेट बरामद हुए, जिनकी कीमत 36 करोड़ रुपये है।

 ⁠

मुख्यमंत्री ने हैशटैग ‘असम मादक पदार्थ के खिलाफ’ के साथ एक पोस्ट में अभियान के प्रति अथक समर्पण के लिए असम पुलिस को बधाई दी।

भारत में ‘याबा’ गोली गैर कानूनी है क्योंकि इसमें मेथम्फेटामाइन होता है, जो नियंत्रित पदार्थ अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है।

भाषा धीरज शफीक

शफीक


लेखक के बारे में