राजस्थान : योग गुरु स्वामी रामदेव ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की मुलाकात

राजस्थान : योग गुरु स्वामी रामदेव ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की मुलाकात

  •  
  • Publish Date - February 16, 2025 / 07:07 PM IST,
    Updated On - February 16, 2025 / 07:07 PM IST

जयपुर, 16 फरवरी (भाषा) योग गुरु स्वामी रामदेव ने रविवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की।

इस दौरान रामदेव ने मुख्यमंत्री के साथ राजस्थान में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के विकास एवं योग के माध्यम से जन-जन के स्वास्थ्य संवर्धन पर चर्चा की।

शर्मा ने स्वामी रामदेव को राज्य सरकार द्वारा योग को प्रोत्साहित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि योग हमारी प्राचीन संस्कृति का हिस्सा है और यह हमारे ऋषि मुनियों द्वारा हमें दी गई अमूल्य धरोहर है।

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में योग पद्धति का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री की पहल और प्रयासों से योग पद्धति को अंतरराष्ट्रीय पटल पर एक नयी पहचान मिली है और विश्वभर में प्रति वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।

भाषा

कुंज, रवि कांत रवि कांत