योगेश सिंह ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार ग्रहण किया

योगेश सिंह ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार ग्रहण किया

  •  
  • Publish Date - October 8, 2021 / 10:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) योगेश सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार ग्रहण किया और कहा कि सभी संबंधित पक्षों के साथ बैठक करना एवं विश्वविद्यालय के समक्ष मौजूद ज्वलंत मुद्दों को समझना उनकी प्राथमिककता होगी।

उन्होंने यह भी कहा कि वह शिक्षकों एवं प्राचार्यों के साथ चर्चा करेंगे और यह देखेंगे कि क्या प्रवेश के लिए डीयू द्वारा अपनायी जा रही कट ऑफ प्रणाली में किसी बदलाव की जरूरत है।

डीयू के 23 वें कुलपति सिंह ने योगेश त्यागी की जगह ली है जिन्हें अनियमितताओं एवं कर्तव्यहीनता के आरोपों में पिछले साल अक्टूबर में निलंबित कर दिया गया था।

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सिंह के लिए दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति के तौर पर पद से मुक्ति बुधवार को मंजूर की थी ताकि वे नयी जिम्मेदारी संभाल पायें।

सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ कुलपति किसी खास वर्ग के लिए नहीं है बल्कि सभी के लिए है। इस पद के साथ बहुत गरिमा जुड़ी है।’’

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश