बिरला ने विपक्षी सांसदों से कहा: आप जनता की भावनाओं के अनुरूप कार्य नहीं कर रहे
बिरला ने विपक्षी सांसदों से कहा: आप जनता की भावनाओं के अनुरूप कार्य नहीं कर रहे
नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को सदन में नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे संसद की गरिमा को गिरा रहे हैं तथा देश की जनता की भावनाओं के अनुरूप कार्य नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने सदन में प्रश्नकाल बाधित होने पर यह टिप्पणी की।
बिरला ने यह भी कहा कि विपक्ष के सदस्य योजनाबद्ध तरीके से सदन में गतिरोध पैदा कर रहे हैं जो लोकतंत्र के लिए उचित नहीं हैं।
बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू कराया, तभी विपक्षी दलों के सदस्य एसआईआर के मुद्दे पर चर्चा की मांग करने लगे। विपक्ष सदन में बिहार में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर विशेष चर्चा की मांग कर रहा है।
लोकसभा अध्यक्ष ने नारेबाजी कर रहे सदस्यों से कहा, ‘‘आप सदन को नियोजित तरीके से बाधित करना चाहते हैं। मैंने प्रयास किया कि सदन चले। लेकिन कई बार आग्रह करने के बावजूद आप संसद की गरिमा और मर्यादा को गिरा रहे हैं। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का सदस्य होने के बावजूद आपका व्यवहार और आचरण संसदीय मर्यादाओं के अनुरूप नहीं है।’’
उनका कहना था कि सदस्यों के अपनी सीट पर बैठने के बाद ही सदन की कार्यवाही आगे बढ़ेगी।
बिरला ने कहा, ‘‘योजनाबद्ध तरीके से सदन स्थगित कराना लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है। आप देश की जनता की भावनाओं के अनुरूप कार्य नहीं कर रहे हैं।’’
हंगामा नहीं थमने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही 11 बजकर 25 मिनट पर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
भाषा हक हक वैभव
वैभव

Facebook



